
करियर डेस्क. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) दिल्ली ने विभिन्न पदों में भर्ती (recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती अभियान के जरिए दिल्ली में कुल 1120 बीमा चिकित्सा अधिकारी (Insurance Medical Officer ) के लिए है। जो कैंडिडेट्स इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ईएसआईसी दिल्ली भर्ती 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2021 से शुरू होगी। अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 जनवरी, 2022 है।
वैकेंसी डिटेल्स
पद का नाम: बीमा चिकित्सा अधिकारी
कुल रिक्तियां: 1120 पद
वेतनमान: इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर, ग्रेड- II के पदों पर चयनित आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 7वें सीपीसी के आधार पर 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये (पे मैट्रिक्स का लेवल -10) सैलरी मिलेगी। वहीं सरकार के नियमों के अनुसार डीए, एनपीए, एचआरए भत्ता दिया जाएगा।
किस कैटगरी के लिए कितने पद
UR: 459
SC: 158
ST: 88
OBC: 303
आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 31 जनवरी, 2022 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कर्मचारी राज्य बीमा निगम और सरकारी कर्मचारी के कर्मचारियों के लिए 5 वर्ष तक की छूट। ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/पीडब्ल्यूडी/भूतपूर्व सैनिकों और अन्य श्रेणियों के व्यक्तियों को सरकार के नियम निर्देशों के अनुसार छूट दी गई है।
कौन कर सकता है अप्लाई
जो भी कैंडिडेट्स इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त एमबीबीएस डिग्री योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा, जिन कैंडिडेट्स ने रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी नहीं की हो, वे भी लिखित परीक्षा में बैठ सकते हैं, लेकिन नियुक्ति से पहले उन्हें इंटर्नशिप पूरी करनी होगी। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को इस संबंध में प्रमाणपत्र पेश करना होगा। भर्ती और एजुकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडे्स नोटिफिकेशन देख सकते हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन को चेक करना होगा।
इसे भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: 2020 और 1986 की एजुकेशन पॉलिसी में क्या अंतर है? जानें जवाब
MP Board: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी, डीएलएड एग्जाम की भी तारीख घोषित
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi