Job Alert: Air Force में निकली कुक के लिए भर्ती, 10वीं पास कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई

भारतीय वायुसेना (IAF) मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर और कमांडेंट वायुसेना अकादमी हैदराबाद के तहत ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट (कुक) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Notification) प्रकाशित की है। 

करियर डेस्क. एयरफोर्स (Air Force) में जॉब करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय एयरफोर्स (Indian Air Force) ने उन युवाओं के लिए जो खाना बनाने में रूचि रखते हैं और इससे सम्बंधित कोर्स कर चुके हैं उन्हें जॉब का मौका दे रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय वायुसेना में कुक के 5 पदों पर भर्ती होगी।

भारतीय वायुसेना (IAF) मुख्यालय प्रशिक्षण कमान ने एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर और कमांडेंट वायुसेना अकादमी हैदराबाद के तहत ग्रुप सी सिविलियन पोस्ट (कुक) की भर्ती के लिए एक अधिसूचना (Notification) प्रकाशित की है। इच्छुक कैंडिडेट्स उम्मीदवार अपना आवेदन संबंधित स्टेशनों/इकाइयों को भेज सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 'एम्प्लॉयमेंट न्यूज/रोजगार समाचार' में संबंधित विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 30 दिन तक है।

Latest Videos

सम्बंधित ट्रेड में एक वर्ष का हो अनुभव
कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना चाहिए और कैटरिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में 1 साल का अनुभव होना चाहिए। इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। सभी आवेदकों की आयु सीमा, न्यूनतम योग्यता, दस्तावेजों और प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद पात्र कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा के लिए कॉल लेटर जारी किया जाएगा।

लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और ट्रेड / पोस्ट से संबंधित प्रश्नों पर आधारित रहेगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। कुक ओजी, एयर ऑफिसर कमांडिंग एएफ बीदर - 2, कुक ओजी, कमांडेंट वायु सेना अकादमी हैदराबाद - 3 पोस्ट। 

 इसे भी पढ़ें-  ICAR Recruitment: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए सुनहरा मौका, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने निकाली भर्तियां

PSTET Admit Card 2021: पंजाब स्टेट टीचर पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!