Government Job: दो महीने के भीतर होंगे PAT समेत कई बड़े एग्जाम, कोरोना के कारण स्थगित हुईं थी परीक्षाएं

एमपी पुलिस (MP Police) में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2020 और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी नया परीक्षा कैलेंडर (Exam Schedule) जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 13, 2021 8:35 AM IST

करियर डेस्क. कोरोना महामारी (Covid-19) के कारण कई प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) की डेट को आगे बढ़ाना बढ़ा था लेकिन अब हालात सुधरने के बाद एक बार फिर से परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) में आने वाले दो से तीन महीनों में करीब 10 बड़े एग्जाम की तैयारी चल रही है। ये परीक्षाएं लेब समय से पेंडिंग थीं। एमपी पुलिस (MP Police) में 4000 कांस्टेबल भर्ती 2020 और प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी नया परीक्षा कैलेंडर (Exam Schedule) जारी किया है। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एगजमिनेशन बोर्ड (MPPEB) परीक्षा कैलेंडर 2021 के अनुसार आरक्षी भर्ती 2020 परीक्षा अब 08 जनवरी 2022 से शुरू होगी। पहले यह परीक्षा अक्टूबर-नवंबर 2021 में होने को प्रस्तावित थी।  

एमपी पीएससी 14 नवंबर को आयोजित
मप्र लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) की स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2020 रविवार 14 नवंबर को होगी।  मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (Engineering Service Exam) के एडमिट कार्ड (admit card) जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो आयोग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

कैसे डाउनलोड करें कार्ड

इन पदों के लिए होगी परीक्षा
नोटिफिकेशन के अनुसार, जल संसाधन विभाग में सहायक सिविल इंजीनियर के 30 पदों के लिए रिक्तियां हैं, ऊर्जा विभाग में सहायक विद्युत अभियंता और सहायक विद्युत निरीक्षक के लिए एक-एक पद और ग्रेड 'ए' में बॉयलर इंस्पेक्टर के तीन पद हैं। औद्योगिक नीति (Industrial Policy) और निवेश संवर्धन विभाग ( Investment Promotion Department) में ग्रेड 'बी' में एक पद रिक्त है।

कौन-कौन से एग्जाम होंगे
प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) 2021
प्री वेटनरी एंड फिशरी टेस्ट (PV&FT) - 2021
पशुपालन डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा (DAHET) - 2021
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग म. प्र. भोपाल के अंतर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों हेतु भर्ती परीक्षा - 2020 (पुनः परीक्षा)
समूह-2 उप समूह-4 सयुक्त भर्ती परीक्षा -2020( पुनः परीक्षा)
समूह-5 भर्ती परीक्षा - 2020 (K प्रश्न पत्र हेतु पुनः परीक्षा)

इसे भी पढ़ें- General Knowledge: क्या आप जानते हैं Sorry का पूरा नाम, जानें कुछ फेमस शब्दों के फुलफॉर्म

Upsc Interview Tricky Questions: हिन्दू कैलेंडर क्या है? कैंडिडेट्स ने दिया सॉलिड जवाब

Share this article
click me!