Government Job: SBI SO पोस्ट के लिए इस तरह होगी सिलेक्शन प्रोसेस, गलत जवाब पर कटेंगे मार्क्स

एसबीआई में विभिन्न पदों पर जारी इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 3 स्टेप्स के जरिए किया जाएगा। सबसे पहले रिटेन एग्जाम होगा। रिटेन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Nov 15, 2021 3:42 AM IST


करियर डेस्क.  भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से जारी स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पोस्ट के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन 15 नवंबर को किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए कुल 606 पदों पर भर्तियां होंगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर (SCO) के पद पर भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी। इसके एडमिट कार्ड 3 नवंबर को जारी कर दिए गए थे। 

कैसे होगा कैंडिडेट्स का सिलेक्शन
एसबीआई में विभिन्न पदों पर जारी इस वैकेंसी में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 3 स्टेप्स के जरिए किया जाएगा। सबसे पहले रिटेन एग्जाम होगा। रिटेन एग्जाम में पास होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। तीसरा स्टेप्स कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 

कैसा होगा एग्जाम पैटर्न
इस परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQs) वाले होंगे। पेपर-1 के लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा। इसमें लॉजिक रिजनिंग से 50 प्रश्न, मैथ से 35 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज से 35 प्रश्न और प्रोफेशनल नॉलेज से 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर्स भर्ती 2021 के लिए इंटरव्यू की तिथि को घोषित कर दिया गया जाएगा।

परीक्षा में होगी निगेटिव मार्किंग
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की यह परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी भाषा में ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और इसमें माइनस मार्किंग होगी। कैंडिडेट्स द्वारा गलत उत्तर दिए जाने पर एक सवाल पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में सभी से रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान विषय से संबंधित प्रश्‍न पूछे जाएंगे। 

इन पदों पर होगी भर्तियां

इसे भी पढ़ें-  Upsc Interview Tricky Questions: पेंसिल में HB क्यों लिखा होता है? कैंडिडेट्स ने बताया लॉजिक

WCL Recruitment 2021: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में बंफर वैकेंसी, 35 हजार रुपए मिलेगी सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

Read more Articles on
Share this article
click me!