आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा। कैंडिडेट्स को अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
करियर डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन आर्मी में जॉब की तलाश कर युवाओं के लिए बीएसएफ में बड़ी भर्ती निकाली है। बीएसएफ में इंस्पेक्टर समेत ग्रुप बी के कई पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है । जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वो 8 जून तक इन पोस्टों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। बीएसएफ द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 90 पदों के लिए भर्तियों निकाली गई हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा।
वैकेंसी डिटेल्स
नोटिफिकेशन के अनुसार, जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) के लिए 32 पोस्ट निकाली गई हैं। वहीं, इंस्पेक्टर (आर्किटेक्ट) के लिए 1 पोस्ट पर भर्ती निकाली गई है। सब इंस्पेक्टर (वर्क्स) के लिए रिक्त पद 57 हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए वहीं कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जो बीएसएफ द्वारा तय क्राइटेरिया को पूरा करेंगे। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए तीन साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए। वहीं, जूनियर इंजीनियर के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होना चाहिए।
कितनी देनी होगी फीस
इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन के रूप में 200 रुपए फीस के रूप में जमा करना पड़ेगा। जबकि महिलाओं और अन्य आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स की फीस पूरी तरह से माफ है।
कैसे होगा सिलेक्शन
कैंडिडेट्स को सिलेक्शन रिटेन एग्जाम, डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के द्वारा किया जाएगा। इंस्पेक्टर आर्किटेक्ट में सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को वेतनमान 44,900 -1,42,400 रुपए और जूनियर इंजीनियर/सब इंस्पेक्टर (इलेक्ट्रिकल) और सब इंस्पेक्टर वर्क्स के लिए वेतनमान 35,400 से 1,12,400 रुपए होगा।
इसे भी पढ़ें- CUET PG Admissions 2022: जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, कितनी यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन
इसे भी पढ़ें- CUET 2022: 10 लाख कैंडिडेट्स ने किया अप्लाई, इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन की सबसे ज्यादा डिमांड