पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं..? इस राज्य में निकली भर्ती, यहां जानिए पूरा प्रॉसेस और कैसे करना है अप्लाई

मध्य प्रदेश व्यापमं की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, राज्य में आबकारी विभाग में कांस्टेबल पद के लिए 200 पदों की भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।

जॉब डेस्क। ज्यादातर युवाओं का सपना होता है पुलिस में भर्ती होना। कुछ तो बचपन से ही इसकी प्लानिंग करते हैं और तैयारी करते रहते हैं। ये अलग बात है कि कुछ अधिकारी बनते हैं और कुछ कांस्टेबल। बहरहाल, मध्य प्रदेश में आबकारी विभाग में आरक्षक यानी कांस्टेबल के लिए जॉब निकली है। मध्य प्रदेश व्यापमं के जरिए राज्य के आबकारी विभाग में  कुल 200 पदों पर सीधी भर्ती निकली है। इसमें दसवीं, बारहवीं पास युवाओं के लिए कांस्टेबल बनने का शानदार मौका है।  

एमपी एक्साइज कांस्टेबल (MP Excise Constable) पद के लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश आबकारी कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए योग्य कैंडिडेट के लिए राज्य में व्यापमं की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। इसकी अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2022 तक है और एमपी एक्साइज कांस्टेबल पद के  लिए ऑनलाइन फॉर्म व्यापमं की वेबसाइट दिए गए हैं। इसमें एप्लिकेशन प्रॉसेस, सेलेक्शन प्रॉसेस, सिलेबस क्या होगा और आवेदन की अंतिम तारीख क्या है, इन सबकी डिटेल दी गई है। 

Latest Videos

उम्र में छूट दी जाएगी, मगर पैमाने अलग-अलग होंगे 
एमपी आबकारी विभाग की ओर से वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इसका भर्ती बोर्ड मध्य प्रदेश व्यापमं है। आबकारी में कांस्टेबल पद के लिए 200 भर्ती है। इसमें सैलरी 5200-20200 होगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और वेबसाइट लिंक pebmp.gov.in है। इसमें 10वीं या 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की उम्र कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, उम्र में छूट दी जाएगी और इसके लिए विभाग की ओर से अलग-अलग मानक तय किए गए हैं, जो वेबसाइट  पर देखी जा सकती है। 

जल्दी करें.. 24 दिसंबर है अंतिम तारीख 
इसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फीस 500 रुपए निर्धारित है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी के लिए भी शुल्क 500 रुपए ही निर्धारित है, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित किए गए हैं। इस पद के लिए आवेदन देने की तारीख शनिवार, 10 दिसंबर 2022 से शुरू हो गई और अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2022 है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
झांसी: शॉर्ट सर्किट ने अस्पताल को बनाया श्मशान, जिंदा जले 10 बच्चे
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde