कर्नाटक में 17 नवंबर से खुलेंगे डिग्री, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कॉलेज, क्लास लेने का फैसला स्टूडेंट्स पर

उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत्थ नारायण ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 नवंबर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेजों को खोलने का निर्णय किया गया।’’

Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2020 12:42 PM IST / Updated: Oct 23 2020, 06:30 PM IST

करियर डेस्क. Karnataka Colleges Reopen: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इस बीच खबर आई है कि कर्नाटक में नवंबर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेज खुलेंगे। कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से इन्हें खोलने का निर्णय लिया है। 

उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत्थ नारायण ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 नवंबर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेजों को खोलने का निर्णय किया गया।’’

Latest Videos

क्लास लेने का फैसला स्टूडेंट्स पर

उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे ऑनलाइन कक्षा में हिस्सा लें या कक्षा में व्यक्तिगत तौर पर आएं या दोनों ही विकल्पों का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि सारी चीजें सुरक्षा मानदंड के अनुसार होगी। 

SC/ST छात्रावास के स्टूडेंट्स को सुरक्षा 

नारायण उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति/जनजाति, सामाजिक कल्याण और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में रहते हैं, उनके लिए सुरक्षा के सभी कदम उठाए जाएंगे और कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए यातायात व्यवस्था भी की जाएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।