
करियर डेस्क. Karnataka Colleges Reopen: कोविड-19 महामारी के चलते पूरे देश में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। इस बीच खबर आई है कि कर्नाटक में नवंबर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेज खुलेंगे। कर्नाटक सरकार ने 17 नवंबर से इन्हें खोलने का निर्णय लिया है।
उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वत्थ नारायण ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में 17 नवंबर से इंजीनियरिंग, डिप्लोमा और डिग्री कॉलेजों को खोलने का निर्णय किया गया।’’
क्लास लेने का फैसला स्टूडेंट्स पर
उन्होंने बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के पास विकल्प होगा कि वे ऑनलाइन कक्षा में हिस्सा लें या कक्षा में व्यक्तिगत तौर पर आएं या दोनों ही विकल्पों का इस्तेमाल करें। उन्होंने बताया कि सारी चीजें सुरक्षा मानदंड के अनुसार होगी।
SC/ST छात्रावास के स्टूडेंट्स को सुरक्षा
नारायण उच्च शिक्षा विभाग के प्रभारी भी हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति/जनजाति, सामाजिक कल्याण और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में रहते हैं, उनके लिए सुरक्षा के सभी कदम उठाए जाएंगे और कक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए यातायात व्यवस्था भी की जाएगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi