Karnataka SSLC 10th Result 2022: जानें कब जारी होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देखें अपने नंबर

Published : May 12, 2022, 11:56 AM IST
Karnataka SSLC 10th Result 2022: जानें कब जारी होगा 10वीं क्लास का रिजल्ट, छात्र ऐसे देखें अपने नंबर

सार

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए राज्य में लगभग 8.73 लाख छात्र शामिल हुए थे।

करियर डेस्क. कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (Karnataka Secondary School Leaving Certificate) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लइ अच्छी खबर है। बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट (Karnataka SSLC 10th Result 2022) जल्द घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक रिजल्ट घोषित किए जाने की डेट फाइनल नहीं हुई है। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने बताया कि 10वीं क्लास का रिजल्ट मई के तीसरे सप्ताह में जारी हो सकता है। बता दें कि बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in पर जाना होगा।

कैसे देखें रिजल्ट
इस बार 10वीं क्लास में शामिल होने वाले छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। हम आपको रिजल्ट देखने के कुछ आसान स्टेप्स बता रहे हैं। नीचे दिए गए टिप्स को फॉलो करके कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 

  1. रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- sslc.karnataka.gov.in पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को SSLC एग्जाम रिजल्ट 2022 का लिंक दिखाई देगा। उसमें क्लिक करें।
  3. अब कैंडिडेट्स से उसका रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। 
  4. डिटेल्स भरते ही एसएसएलसी 10वीं का रिजल्ट छात्रों को स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  5. छात्र अपना रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

केएसईईबी द्वारा 12 अप्रैल 2022 को एसएसएलसी आंसर-की जारी की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 10वीं क्लास की परीक्षा के लिए राज्य में लगभग 8.73 लाख छात्र शामिल हुए थे। बता दें कि कर्नाटक बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास की परीक्षा 11 अप्रैल 2022 को समाप्त हुई थीं। इसरके बाद बोर्ड के द्वारा आंसर की जारी की गई थी।  

सप्लीमेंट्री एग्जाम भी होंगे आयोजित
बता दें कि कर्नाटक बोर्ड के द्वारा 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित होने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम का भी आयोजन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, 10वीं क्लास की पूरक परीक्षाएं जून के लास्ट वीक में आयोजित की जा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Gujarat HSC Science Result 2022 LIVE: 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी, 5 स्टेप्स से देखें स्कोरकार्ड
Gujarat HSC Science Result 2022: वेबसाइट ओपन नहीं होने पर छात्र ऐसे देखें रिजल्ट

PREV

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?