केन्द्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, 28 फरवरी से शुरू होगी प्रोसेस

केवीएस क्लास के लिए 1 एडमिशन लिस्ट तीन बार जारी की जाएगी। जारी शेड्यूल के अनुसार पहली लिस्ट 25 मार्च, दूसरी लिस्ट 1 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 26, 2022 12:20 PM IST

करियर डेस्क. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS Admission 2022) ने एकेडमिक सेशन 2022-23 में एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 फरवरी से शुरू होगी। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, कक्षा 2 और उससे ऊपर की कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 8 अप्रैल से 16 अप्रैल 2022 तक होगा। वहीं कक्षा 11 के लिए एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म एडमिशन के लिए स्कूल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

केवीएस क्लास के लिए 1 एडमिशन लिस्ट तीन बार जारी की जाएगी। जारी शेड्यूल के अनुसार पहली लिस्ट 25 मार्च, दूसरी लिस्ट 1 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। लिस्ट जारी होने के बाद पैरेंट्स आगे की एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

Latest Videos

एडमिशन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर क्लिक करें।
यहां प्रवेश लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स भरें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। आगे बढ़ने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें।
एक बार हो जाने के बाद, एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेंकर रख लें।

आयु सीमा बढ़ाई गई
पहली कक्षा में दाखिला लेने जा रहे बच्‍चों के लिए जरूरी आयु सीमा को एक साल बढ़ा दिया गया है। पहले यह आयु सीमा 5 साल थी जिसे अब बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया है। ऐसे में जो बच्‍चे अभी 6 साल के नहीं हुए हैं वे इस साल स्‍कूलों में दाखिला नहीं ले सकते हैं।  

कब से शुरू होगा प्रक्रिया
कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 फरवरी को सुबह 10 बजे शुरू होगा और 21 मार्च, 2022 तक चलेगा। पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 21 मार्च 2022 (शाम 7 बजे तक) पहली लिस्ट जारी होने की तारीख- 25 मार्च 2022, दूसरी लिस्ट  जारी होने की तारीख  1 अप्रैल और अगर सीटें खाली रहीं तो तीसरी लिस्ट 8 अप्रैल को जारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मुन्ना भाई को फेल कर देगा ये स्टूडेंट, मेडिकल एग्जाम के लिए कान की सर्जरी कराकर लगाया माइक्रो ब्लू टूथ

GATE Answer Key 2022: जारी हुई आंसर की, इस डायरेक्‍ट लिंक से करें आसानी से चेक

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts