केरल बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट 15 जून 2022 को ही जारी कर दिया गया था। इस साल 10वीं में 99.26 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। पास होने वाले छात्रों में से 44,363 छात्रों ने ए-प्लस मार्क्स प्राप्त किए हैं।
करियर डेस्क : केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट (Kerala DHSE 12th Result 2022) जारी कर दिया गया है। 3 लाख 61 हजार 91 स्टूडेंट में से 3 लाख 2 हजार 865 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। ओवरऑल रिजल्ट 83.87 प्रतिशत आया है। वहीं, इंटरमीडिएट वोकेशनल हायर सेकेंडरी पास प्रतिशत 78.76 प्रतिशत है। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट्स keralaresults.nic.in और dhsekerala.gov.in पर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
78 स्कूलों का 100 प्रतिशत
केरल 12वीं में इस बार के रिजल्ट में प्रदेश के 78 स्कूल ऐसे हैं, जिनका रिजल्ट शत-प्रतिशत यानी 100 प्रतिशत आया है। कुल 3 लाख 61 हजार 81 स्टूडेंट्स में से 28 हजार 450 स्टूडेंट को ए प्लस ग्रेड मिला है। इस बार के रिजल्ट में कोझीकोड जिला सबसे अव्वल है। सबसे अधिक पास प्रतिशत कोझीकोड जिले का ही है, वहीं वायनाड जिले का पास प्रतिशत सबसे कम है।
यहां देख सकते हैं 12वीं का रिजल्ट
इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें रिजल्ट
ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
अपना लॉग-इन क्रेडेंशियल सबमिट करें
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट डाउनलोड कर लें या प्रिंटआउट निकलवा लें
बिना इंटरनेट चेक करें मार्क्स
अगर किसी वजह से ऑफिशियल वेबसाइट ओपन नहीं हो रही या फिर इंटरनेट कनेक्शन में समस्या हो तो छात्र SMS के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल के टैक्स्ट मैसेज बॉक्स में जाकर 'Kerala 12' स्पेस और फिर अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 पर सेंड करना होगा। थोड़े ही सेकेंड में आपका स्कोरकार्ड आपके फोन पर आ जाएगा।
मार्च-अप्रैल में एग्जाम, अब रिजल्ट
इस साल 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल 2022 के बीच राज्यभर के कई सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। 21 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक प्रैक्टिकल की परीक्षाएं हुई थी। इस साल करीब तीन लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि पिछले साल कुल 3,28,702 छात्रों ने केरल बोर्ड की 12वीं की परीक्षा पास की थी।
इसे भी पढ़ें
JEE Main 2022 Admit Card : तीन दिन बाद एग्जाम, जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड
क्या है 'ऑल इंडिया ऑल क्लास' जिसके तहत अग्निवीरों की थलसेना में होगी भर्ती, माना जा रहा बड़ा डिफेंस रिफॉर्म