CMAT और GPAT 2020 के लिए जानें कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

कॉमन मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (CMAT) और ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट  (CMAT) 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी गई है। 

करियर डेस्क। कॉमन मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (CMAT) और ग्रैजुएट फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट  (CMAT) 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, 1 नवंबर, 2019 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2019 है। ये टेस्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा लिए जाते हैं। कैंडिडेट इसके बारे में विशेष जानकारी https://nta.ac.in/ पर ले सकते हैं। 

CMAT 2020
ऑनलाइन एप्लिकेशन की प्रक्रिया 1 नवंबर से जारी हो कर 30 नवंबर, 2019 तक चलेगी। एडमिट कार्ड 24 दिसंबर, 2019 से डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 24 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी। परीक्षा परिणाम 3 फरवरी, 2020 को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि CMAT का आयोजन देश भर में एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसका स्कोर ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) से मान्यता प्राप्त सभी संस्थानों पर लागू होता है।

Latest Videos

GPAT 2020
इस टेस्ट के लिए भी CMAT की तिथियां लागू होंगी। यानी कैंडिडेट 1 नवंबर से 30 नवंबर तक एप्लिकेशन दे सकेंगे। परीक्षा और रिजल्ट की तिथियां भी वहीं होंगी जो CMAT के लिए हैं। GPAT का आयोजन देश में विभिन्न फार्मेसी और M.Pharma पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इसका स्कोर भी एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थानों पर लागू होता है। 

कैंडिडेट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की बेवसाइट को देखते रहें। अगर कार्यक्रम में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी उन्हें वेबसाइट पर मिल जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला