भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवारों के अंक और कटऑफ 15 दिनों के बाद जारी किए जाएंगे।
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर ( AAO)2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स LIC की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए 4-5 मई, 2019 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी। 28 जून, 2019 को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके बाद अलग-अलग पदों के लिए साक्षात्कार लिए गए थे। बता दें कि उम्मीदवारों के अंक और कटऑफ 15 दिनों के बाद जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in के करियर सेक्शन में जाएं।
- वहां LIC AAO Final Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें अपना रिजल्ट चेक कर लें।
कुल 590 पदों पर होगी भर्ती
बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इसके जरिए 590 असिस्टेंट ऑफिसर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। एलआईसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के परिणाम, उम्मीदवारों के अंक और कटऑफ एलआईसी की बेवसाइट पर दो महीने तक उपलब्ध रहेंगे।