इस राज्य में स्कूल सेलेबस से हटाया जाएगा मुगल शासकों का 'इतिहास', भारत की गौरव गाथा ही पढ़ेंगे छात्र

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो भारत जैसे महान देश की गरिमा को दिखाए। बच्चों को यहां से जुड़ी संस्कृति और परंपराएं सिखाई जाएं तोकि उनका भविष्य बनाने के साथ ही देश को आगे ले जाने की दिशा में काम हो। ऐसी कहानियां बच्चों को पढ़ाई जाएं जो सद्भाव और संस्कृति को गढ़ती हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2022 7:56 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 01:43 PM IST

करियर डेस्क : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्कूलों में जल्द ही मुगल शासकों का इतिहास पुराने दिनों की बात हो जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने बताया है कि सरकार जल्द ही सेलेबस में बदलाव किया जाएगा। जिसमें मुगल साम्राज्य और मुगलों से जुड़ी कहानियों को हटा दिया जाएगा। पाठ्यक्रम में न अकबर का जिक्र होगा और ना ही सिराजुद्दौला, टीपू सुल्तान की। उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तरह एमपी बोर्ड भी मुगलों की गाथाओं को अब आगे न पढ़ाने का फैसला किया है। जल्द ही इसको अंतिम रुप दिया जाएगा।  

इतिहास होगा मुगलों का 'इतिहास'
स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने फैसला किया है कि जो किताबें या सिलेबस बच्चों को पढ़ाई जाती हैं, उनमें मुगल साम्राज्य को शामिल नहीं किया जाएगा। नए पाठ्यक्रम में न मुगल शासक और ना ही गाथाओं को शामिल किया जाएगा। बच्चों को भारत का गौरवशाली इतिहास ही पढ़ाया जाएगा। जिससे वे हमारी संस्कृति, परंपराओं और इतिहास से रूबरू हो सकें और उसको जान सकें। शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में मुगल शासकों के शासन करने के तरीकों को गलत तरीके से पेश किया गया है। जिस अब हटाने की जरुरत है।

Latest Videos

भारत की गरिमा वाली हो शिक्षा
वहीं, सरकार के इस फैसले का कई प्रबुद्धजनों ने समर्थन किया है। उनका कहना है कि बच्चों के सेलेबस में 21वीं सदी के तौर-तरीकों और उसमें आ रही चुनौतियों को लेकर काफी कुछ होना चाहिए। शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो शांति-सद्भाव को बढ़ावा दे। बच्चों को समाज के बारें में जानकारी मिल सके। उनके भविष्य को बनाने पर जोर हो। शिक्षा का मतलब भारत की गरिमा को बताना और दिखाना होता है। भारत की महान संस्कृति और परंपराओं को जान बच्चे देश को आगे बढ़ाने की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे। समाज में संस्कृति और सद्भाव को बढ़ाने का जिन्होंने प्रयास किया, उनकी गाथाएं, उनकी कहानियां सेलेबस का हिस्सा बने तो बच्चों का सर्वांगिण विकास होगा।

हमारा इतिहास गौरवशाली लेकिन वर्षों के शासन का क्या- कांग्रेस
वहीं, सेलेबस से मुगल साम्राज्य को हटाने को लेकर कांग्रेस का कहना है कि हमारे देश का इतिहास निश्चित ही काफी गौरवशाली है। लेकिन अंग्रेजों ने हमारे देश में 300 साल तक शासन किया तो क्या उसे छुपाया या नकारा जा सकता है। ठीक उसी प्रकार मुगलों ने भारत पर आक्रमण किया यहीं आकर बस गए तो इसको कैसे नकार सकते हैं। सरकार का यह फैसला प्रगति के रास्ते में कोई बड़ा कदम नहीं है। कांग्रेस ने बीजेपी की मंशा पर भी सवाल उठाए हैं।

इसे भी पढ़ें
टीचर ने कहा था- जिंदगी में कुछ नहीं कर पाओगी, अब छात्रा का जवाब- अच्छे नंबर, अच्छी यूनिवर्सिटी-मनपसंद कोर्स डन

भारत का पहला टेलीविजन युद्ध था 'कारगिल', कूटनीति ऐसी कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया था पाकिस्तान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?