MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज में सुपरवाइजर और ड्राफ्टमैन की भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

इन पदों पर अप्लाई के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30  निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 11:54 AM IST / Updated: Mar 23 2021, 05:54 PM IST

करियर डेस्क. MES Recruitment 2021: मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज (MES) ने ड्राफ्ट्समैन और सुपरवाइजर (बी/एस) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र और इच्छुक कैंडिडेट्स एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च, 2021 से कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 अप्रैल, 2021 है। कुल वैकेंसी 502 पद भरे जाने हैं। 

पदों का विवरण

ड्राफ्टमैन – 52 पद
सुपरवाइजर – 450 पद
 

मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज भर्ती 2021: जरूरी तारीखें

 

शैक्षिक योग्यता:

ड्राफ्टमैन के लिए: ड्राफ्ट्समैन के पद के लिए अप्लाई करने के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगें, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में तीन वर्षीय डिप्लोमा हासिल किया हो।

सुपरवाइजर के लिए: कैंडिडेट्स इकॉनोमिक्स या कॉमर्स या स्टैट्स/बिजनेस स्टडीज या पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री पास की हो और एक साल का कार्यानुभव रखता हो। वे सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त होने के पात्र होंगें।

आयु सीमा: 12 अप्रैल 2021 को: इन पदों पर अप्लाई के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30  निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है।

वेतनमान- लेवल-6 ( 7वां वेतन आयोग के मुताबिक)

आवेदन शुल्क: 100/= रूपये

चयन प्रक्रिया: इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

Share this article
click me!