MP Board 10th Result 2020: एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 62.84% स्टूडेंट्स पास, यहां चेक करें अपना नंबर

मध्य प्रदेश बोर्ड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 01 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 के मध्य सम्पन्न कराई गई हैं। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं,

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 6:50 AM IST / Updated: Jul 04 2020, 12:45 PM IST

करियर डेस्क.  MP Board 10th Results declared: आज मध्य प्रदेश बोर्ड ने दसवीं कक्षा का रिज़ल्ट (MP Board 10th Result 2020)  जारी कर दिया। भिंड के अभिनव शर्मा ने टॉप किया है। 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5 छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है। 

MP स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यहां देख सकते हैं। लॉकडाउन के बीच छात्र काफी एक्साइडेट हैं। आज एमपी में लाखों बच्चे दसवीं बोर्ड के रिजल्ट के लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी सुनेंगे। 

Latest Videos

यहां चेक करें अपना रिजल्ट- mpbse.nic.in और  mpresult.nic.in

मध्य प्रदेश बोर्ड ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दिनांक 01 मार्च 2020 से 19 मार्च 2020 के मध्य सम्पन्न कराई गई हैं। हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 18.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे हैं, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं। 

छात्रों को मिला जनरल प्रमोशन

दो विषयों में दिया गया है छात्रों को जनरल प्रमोशन। बताया जा रहा है कि इस बार कोरोना महामारी के चलते टॉपरों व उनके मात-पिता को बोर्ड ऑफिस नहीं बुलाया गया है। इससे पहले रिजल्ट के दिन उन्हें बोर्ड ऑफिस में आमंत्रित किया जाता था।

हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुये हैं।

दो परीक्षाएं हो गई थीं रद्द

एमपी बोर्ड दसवीं की दो परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थी। स्टूडेंट्स को इसको लेकर जानना चाहते हैं कि उन्हें किस प्रकार इन दो परीक्षाओं के अंक मिलेंगे। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही बता दिया था कि शेष रह गई दो परीक्षाओं के अंक पहले हो चुकी परीक्षाओं के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे। इसलिए स्टूडेंट्स को चिंता करने की जरूरत नहीं। उनकी पहले जो परीक्षाएं हो चुकी हैं, उन्हीं के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि इसी के साथ शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा 2020 की परीक्षा के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे।

सर्वर ठप्प होने पर बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट

आपको रिजल्ट देखने के दौरान खराब इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ जाए तब आप क्या करेंगे। ऐसी सूरत में घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको बता रहे हैं कि बिना इंटरनेट आप आसानी से अपना परिणाम कैसे देख सकते हैं। आपके पास इंटरनेट की सुव‍िधा नहीं है तो भी आप अपना र‍िजल्‍ट मोबाइल पर प्राप्‍त कर सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त करने के ल‍िये छात्रों को यह स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे।
 
मध्‍य प्रदेश कक्षा 10वीं का रिजल्‍ट बिना इंटरनेट मोबाइल पर प्राप्‍त करने के लिये उम्‍मीदवारों को 56263 पर SMS करना होगा। छात्र MPBSE10 {स्‍पेस} रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों