मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम में राज्य के करीब 18 छात्र शामिल हुए थे। कोरोना की स्थिति में सुधार होने के बाद राज्य में इस बार एग्जाम फरवरी महीने में ही शुरू हो गए थे।
करियर डेस्क. मध्य प्रदेश के करीब 18 लाख छात्र 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों को अभी यह भी जानकारी नही है कि पहले 10वीं का रिजल्ट जारी होगा या फिर 12वीं का। हालांकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास (MP Board Exam Results 2022) की घोषणा अप्रैल के महीने में की जा सकती है। इस एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को बता दें कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट जारी करने को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। छात्र रिजल्ट से जुड़ी ज्यादा जानकारीी के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट को विजिट करते रहें।
कहां देख पाएंगे रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड के द्वारा रिजल्ट ऑफिशिलयल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही कैंडिडेट्स को मैसेज (SMS) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। जो छात्र किसी कारण से इंटरनेट के माध्यम से अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्हें उनका रिजल्ट मैसेज के जरिए मिल जाएगा।
छात्र और कहां देख सकते हैं रिजल्ट
कैंडिडेट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा दूसरी साइट में भी रिजल्ट देख सकते हैं। आपको बता दें कि नीचे दी गई साइट्स आधिकारिक हैं। कैंडिडेट्स इन तीन वेबसाइट्स के सहारे अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
मैसेज से कैसे देखें रिजल्ट
जो छात्र मैसेज के जरिए अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं। उन्हें सबसे पहले अपने मोबाइल पर मैसेज टाइप करना होगा। कैंडिडेट्स अपने फोन में MPBSE10/MPBSE12 (स्पेस) के बाद अपना रोल नंबर या फिर अपना आवेदन क्रमांक लिखें। इसके बाद उसे मैसेज को 56263 पर भेज दें। थोड़ी देर बाद कैंडिडेट्स का रिजल्ट उसे मैसेज के सहारे मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन कोर्सज में CUET से मिलेगा दाखिला, जानें कैसे करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें- Tricky Questions: कौन सी जाति की महिलाएं जीवन में एक बार नहाती हैं? जानिए इसका जवाब