रिजल्ट ग्रामीण डका सेवा भर्ती पोर्टल appost.in पर जारी किया गया है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इस पोर्टल पर विजिट करके सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क. MP GDS Result 2020: भारतीय डाक विभाग के मध्य प्रदेश सर्किल में 2834 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। यहां चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है।
रिजल्ट ग्रामीण डका सेवा भर्ती पोर्टल appost.in पर जारी किया गया है। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इस पोर्टल पर विजिट करके सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
ऐसे देखें MP GDS रिजल्ट
अब आगे क्या होगा
ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। यह शॉर्टलिस्टिंग मेरिट के आधार पर होगी। इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को उनके मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।
जून से शुरू थी प्रक्रिया
डाक विभाग ने मध्य प्रदेश सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवकों की भर्तियां जून में निकाली थीं। आवेदन की प्रक्रिया 8 जून से शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई निर्धारित की गई थी। आवेदन प्रक्रिया के बाद विभाग ने 10वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर रिजल्ट जारी किया है।