
करियर डेस्क. MP Police Constable Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे लोग थोड़ा हताश हो सकते हैं। यहां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2021 (MP Police Constable Recruitment 2021 ) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया फिलहाल स्थगित कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 08 जनवरी 2021 से आरंभ होनी थी लेकिन वेबसाइट पर दिए नोटिस के अनुसार कुछ तकनीकी समस्या के कारण आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। नई तारीखें बोर्ड द्वारा जल्द ही जारी कर दी जाएंगी।
प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 4 हजार पदों पर भर्ती निकली हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी बताई गई थी लेकिन अब आवेदन प्रकिया स्थिगत होने के कारण ये तारीख भी आगे बढ़ सकती है।
इसका नोटिफिकेशन यहां क्लिक कर देख सकते हैं।
किस पद पर कितनी भर्तियां
4000 भर्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 07 जनवरी है और इसकी लिखित परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी।
योग्यता
एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।
आयुसीमा
अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
कब होगी परीक्षा
यह नियुक्तियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) (एमपीपीईबी) की ओर से निकाली गई हैं। इन पदों के लिए परीक्षा 06 मार्च 2021 से शुरू होने की सूचना दी गई। हालांकि इसमें बदलाव किया जा सकता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi