12वीं पास के लिए पुलिस कॉन्स्टेबल की 4,000 भर्तियां, फटाफट कर दें आवेदन

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने इन भर्ती परीक्षाओं को 6 मार्च 2021 से आयोजित कराने का फैसला लिया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

करियर डेस्क. MP Police Constable Recruitment 2021: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कॉन्स्टेबल रेडियो और कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के 4000 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2021 है। अगले महीने मार्च से इन पदों पर परीक्षा शुरू हो जाएंगी। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार फटाफट आवेदन कर दें। 

12वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के बाद ही कैंडिडेट्स का चयन होगा। यहां आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Latest Videos

महत्वपूर्ण तिथियां

इन पदों के लिए आवेदन 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए थे। आवेदन की अंतिम तारीख 11 फरवरी 2021 है। वहीं आवेदन में कोई गलती होने पर आप 15 फरवरी तक करेक्शन करा सकते हैं। 

विभाग ने इन भर्ती परीक्षाओं को 6 मार्च 2021 से आयोजित कराने का फैसला लिया है। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

शैक्षिक योग्यता 

कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए। वहीं कॉन्स्टेबल रेडियो के पद पर आवेदन केवल वही लोग कर सकते हैं, जिनके पास बीटेक/बीई/तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा/संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट है। ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

उम्र सीमा

इन सभी पदों पर आवेदन करने वालों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 860 रुपये शुल्क जमा करना होगा। वहीं एमपी के रिजर्व कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 460 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना पड़ेगा। अगर आप इन पदों में से किसी एक पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो सामान्य वर्ग/अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को 660 रुपये और एमपी रिजर्व कैटेगरी वाले अभ्यर्थियों को 360 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिए जमा किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मूल दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts