MP Board: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी, डीएलएड एग्जाम की भी तारीख घोषित

एमपी बोर्ड के डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है। ये परीक्षा अलग-अलग विषयों के अनुसार 22 जनवरी तक चलेंगी। पेपर सुबह 9 बजे से होगा। 

करियर डेस्क. माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) मध्यप्रदेश, भोपाल ने 10वीं-12वीं के छात्र को एक सुनहरा मौका दिया है। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा फॉर्म (Exam Form) में सुधार का एक और मौका दिया है। छात्र अब 15 जनवरी तक ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। पहले यह तारीख 15 दिसंबर तक थी। लेकिन अब इसे बड़ा दिया गया है। छात्रों के लिए यह डेट बड़ा दी गई है। इसके साथ ही डीएलएड (डिप्लोमा इन सप्लीमेंट्री एजुकेशन) फर्स्ट और सेकंड ईयर की सप्लीमेंट्री एग्जाम 12 जनवरी से शुरू होंगी।

डीएलएड पूरक परीक्षा 12 जनवरी से
एमपी बोर्ड के डीएलएड फर्स्ट और सेकंड ईयर की परीक्षा 12 जनवरी से शुरू होने जा रही है। ये परीक्षा अलग-अलग विषयों के अनुसार 22 जनवरी तक चलेंगी। पेपर सुबह 9 बजे से होगा। परीक्षा में करीब 4 हजार छात्र हिस्सा लेंगे। प्रदेश में संभाग स्तर पर परीक्षा के कुल 11 सेंटर बनाए गए हैं। इस संबंध में स्पष्ट जानकारी एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in से प्राप्त की जा सकती है।

Latest Videos

कब आयोजित होगी एमपी बोर्ड परीक्षा?
एमपी बोर्ड (MB Board Exam 2022) की 12वीं कक्षा की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। वहीं, 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। पहले जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक ये परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होनी थीं।

ऐसा होगा बोर्ड एग्जाम पैटर्न
एमपी बोर्ड ने इस साल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है। एमपी बोर्ड स्कीम के मुताबिक, हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) के रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल विषय को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्न पत्र 80 अंकों के तैयार किए जाएंगे। रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त मूल्यांकन के 20 अंक निर्धारित किए गए हैं। वहीं, स्वाध्यायी छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया जा गया है। ठंड के मौसम और कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षाएं हर साल की तरह सुबह 9 से 12 बजे के बजाय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- VDO Exam: दो दिनों तक चार शिफ्ट में होगी परीक्षा, 14 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स होंगे शामिल, ये है ड्रेस कोड

फेडरल स्ट्रक्चर में भाषा का मुद्दा कैसी समस्या पैदा करता है? ऐसे सवालों का जवाब देकर UPSC 2020 टॉपर बने सुमित

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी