10-12वीं पास के लिए पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती, कैंडिडेट्स यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

एमपीपीईबी ने इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हालांकि अभी विस्तृत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 7:48 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 02:01 PM IST

करियर डेस्क. MP Police Constable Recruitment 2020: सरकारी नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए शानदार मौका है। यहां  मध्य प्रदेश में 4000 कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह नियुक्तियां मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) (एमपीपीईबी) की ओर से निकाली गई हैं।

एमपीपीईबी ने इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, हालांकि ये विस्तृत नोटिफिकेशन नहीं है।

पदों का विवरण

4000 भर्तियों में से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

4000 कांस्टेबल के पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 दिसंबर 2020 से शुरू हो गई है, जिसकी आखिरी तारीख 07 जनवरी 2021 है। आवेदन में करेक्शन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2021 है। इसके अलावा एमपी पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा 06 मार्च 2021 को होगी।

योग्यता

एमपी पुलिस में कांस्टेबल पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को 10वीं 12वीं पास होना चाहिए।

आयुसीमा

अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी।

नोट: विस्तृत नोटिफिकेशन जारी न होने के कारण ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस भर्ती प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है। तो कैंडिडेट्स अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें। 

Share this article
click me!