
करियर डेस्क. NTA NEET counseling 2020: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) आज यानि 27 अक्टूबर से पहली राउंड की नीट काउंसलिंग की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। जो स्टूडेंट्स NEET -2020 परीक्षा को क्वालीफाई किया है वे स्टूडेंट्स ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 2 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं।
उम्मीदवार भारत में एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें एनईईटी यूजी 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण करने के लिए MCC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता।
राउंड 1 के लिए पंजीकरण
एमसीसी द्वारा जारी NEET UG 2020 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए पंजीकरण, भुगतान और विकल्प भरने की प्रक्रिया 27 अक्टूबर से शुरू होगी। पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है।
राउंड 1 आवंटन परिणाम 5 नवंबर को
उम्मीदवार 28 अक्टूबर से अपनी पसंद भर सकते हैं और च्वाइस लॉकिंग 2 नवंबर को ( शाम 4.00 से 11.59 तक) करनी होगी। राउंड 1 के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 से 4 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। राउंड 1 आवंटन परिणाम 5 नवंबर को जारी किया जाएगा। उन उम्मीदवारों को 6 से 12 नवंबर, 2020 के बीच रिपोर्ट करनी होगाी।
एक उम्मीदवार केवल एक बार NEET-UG काउंसलिंग 2020 के लिए आवेदन / पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं।
किसी भी उम्मीदवार का NEET-UG काउंसलिंग के लिए एक से अधिक बार आवेदन / पंजीकरण फॉर्म जमा मिला तो वह 2020 NEET-UG काउंसलिंग आवंटन प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा, उसकी / उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
सेकेंड राउंड काउंसलिंग डेट
सेकेंड राउंड के काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 नवंबर 2020 से शुरू होगी जो कि 22 नवंबर 2020 तक चलेगी। शेष स्टूडेंट्स सेकेंड राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 22 नवंबर तक करा सकते हैं। सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा।
जरूरी जानकारी
आपको बता दें कि यह काउंसलिंग शेड्यूल 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) और सेंट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटी, एम्स और जेआईपीएमईआर द्वारा ऑफर की जा रही सीटों पर दाखिले के लिए जारी किया गया है। स्टेट कोटा वाली सीटों पर दाखिले के लिए नीट काउंसलिंग का शेड्यूल संबंधित राज्य की अथॉरिटी जारी करेगी।
16 अक्टूबर आया था रिजल्ट
NEET- UG 2020 का रिजल्ट 16 अक्टूबर 2020 को जारी कर दिया था। यह परीक्षा देशा के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस व बीडीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। इस साल NEET- 2020 की परीक्षा में कुल 56.44% स्टूडेंट्स सफल हुए हैं। ओडिशा के शोएब आफताब ने नीट -2020 परीक्षा को टॉप किया और दिल्ली की आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान मिला।