
करियर डेस्क. NEET Counselling 2020 first round Registration postponed: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट 2020 काउंसलिंग के लिए होने वाले पहले राउंड का रजिस्ट्रेशन स्थगित कर दिया है। पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर से शुरू होने वाला था।
इस सूचना से संबंधित जानकारी के लिए मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने एक नोटिस अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। संबंधित कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे विजिट कर सकते हैं।
तकनीकी कारणों के स्थगित हुई काउंसलिंग
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि NEET UG 2020 काउंसलिंग के सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया जाता है कुछ तकनीकी कारणों के चलते काउंसलिंग को 28 अक्टूबर 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में अपडेटेड शेड्यूल एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द प्रकाशित किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे छात्र
स्टूडेंट्स जिन्होनें नीट यूजी -2020 की परीक्षा में सफल हुए हैं वे NEET काउंसलिंग शुरू होने के बाद ही पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगें।
NEET काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
अंतिम तिथि
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। पूर्व निर्धारित शेडयूल के अनुसार पहले राउंड के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया 3 से 4 नवंबर तक होनी है। सीटों के आवंटन का परिणाम 5 नवंबर को जारी होना है। उन उम्मीदवारों को 6 से 12 नवंबर, 2020 के बीच रिपोर्ट करनी होगी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi