NEET PG Counselling 2021: राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होगा शुरू, जानें जरूरी डीटेल्स

NEET PG Counselling 2021: नीट पीजी के उम्मीदवार राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर 4 फरवरी 2022 से 7 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2022 3:51 AM IST / Updated: Feb 03 2022, 02:28 PM IST

करियर डेस्क: नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2021) का राउंड 1 खत्म होने के बाद राउंड 2 का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2021) राउंड 2 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुक्रवार (4 फरवरी) से शुरू होगी। उम्मीदवार राउंड 2 काउंसलिंग के लिए आधिकारिक वेबसाइट- mcc.nic.in पर 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि के दौरान पंजीकरण कराने वाले 7 फरवरी (रात 11:55 बजे) तक अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

- नीट पीजी काउंसलिंग के उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 
- पीजी या यूजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें
- पंजीकरण के लिए लिंक प्रदर्शित किया जाएगा, इस पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करें और रजिस्टर करें।
- अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र भरें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड करें, पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें।

नीट पीजी काउंसलिंग 2021: जरूरी डॉक्यूमेंट
- नीट 2021 एडमिट कार्ड
- ऑनलाइन आवेदन पत्र की कॉपी
- नीट की मार्कशीट
- राष्ट्रीयता प्रमाण पत्र
- कक्षा 12 की मार्कशीट
- आयु प्रमाण के लिए कक्षा 10 का प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड

बता दें कि एमसीसी AIQ के तहत एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग सीटों के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग आयोजित करने और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC), सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा (AFMS) और एम्स और JIPMIR सीटों पर सीटों के लिए आवेदन करता है।

AIQ की आरक्षण नीति 
- अनुसूचित जाति (SC) - 15 प्रतिशत
- अनुसूचित जनजाति (ST) - 7.5 प्रतिशत
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) - (Non-Creamy Layer) केंद्रीय ओबीसी सूची के अनुसार - 27 प्रतिशत
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) - केंद्र सरकार के मानदंडों के अनुसार - 10 प्रतिशत
- दिव्यांग व्यक्ति (PwD) - राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के मानदंडों के अनुसार क्षैतिज आरक्षण - 5 प्रतिशत।

12 फरवरी को आएगा रिजल्ट
राउंड 2 सीट आवंटन का रिजल्ट 12 फरवरी को जारी किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार 19 फरवरी तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। इससे पहले, एमसीसी ने पहले दौर में चयनित छात्रों के लिए आवंटित संस्थानों में रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी तक बढ़ा दी थी।

ये भी पढ़ें- GATE Exam 2022: इंजीनियरिंग के लिए देने जा रहे है गेट एक्जाम, तो जानें इसके dos और don'ts

Budget 2022: देश में छाया बेरोजगारी का मुद्दा, जानें नए रोजगारों के लिए क्या है मोदी सरकार का प्लान

Share this article
click me!