NEET PG 2022: आज से शुरू हो रही है नीट पीजी की रिपोर्टिंग, जानें कब-कब क्या होगा

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने 28 सितंबर, 2022 को नीट पीजी का रिजल्ट जारी किया।  शुक्रवार, 30 सितंबर को नीट पीजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। आज से कॉलेजों में रिपोर्टिंग शुरू की जाएगी।
 

Asianet News Hindi | / Updated: Oct 01 2022, 07:00 AM IST

करियर डेस्क : नीट पीजी काउंसलिंग (NEET PG Counselling 2022) के पहले दौर की प्रोविजनल सीट अल़ॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शुक्रवार को फर्स्ट राउंड का रिजल्ट रिलीज कर दिया है। प्रोविजनल अलॉटमेंट में सीट पाने वाले कैंडिजेट्स आज एक अक्टूबर, 2022 से अपनी अलॉटमेंट चेक कर सकेंगे। सुबह 11 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर आवंटन पत्र देखा जा सकेगा। इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से कॉलेज में रिपोर्टिंग भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि 28 सितंबर, 2022 को नीट पीजी का रिजल्ट जारी किया गया था।

ऑल इंडिया कोटे से 50% एडमिशन
नीट रिजल्ट के जरिए एमसीसी हर साल 50 प्रतिसत सीटें ऑल इंडिया कोटे के तहत भरती है। इसके जरिए देश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। योग्य उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट एमडी, एमएस, डिप्लोमा और एमडीएस सीटें अलॉट करने के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की जाती है। नीट-पीजी के स्कोर के आधार पर बेस्ट कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। इस बार MCC चार राउंड में ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की है। पहला राउंड, दूसरा राउंड, AIQ मॉप-अप राउंड और AIQ स्ट्रे वेकैंसी राउंड के जरिए सीटें आवंटित की जाएगी।
 
NEET PG 2022 सीट अलॉटमेंट इस तरह देखें

इसे भी पढ़ें
UP NEET PG Counselling 2022: यूपी नीट पीजी की काउंसलिंग से जुड़ी हर जानकारी यहां पढ़ें

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी की टॉप यूनिवर्सिटीज जहां स्टूडेंट्स को मिलेगा एडमिशन, देखें पूरी लिस्ट

Share this article
click me!