Sarkari Naukari: ग्रेजुएट्स डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए करें अप्लाई, हर महीने पाएं 33,000 सैलरी

Published : Mar 14, 2021, 03:24 PM ISTUpdated : Mar 14, 2021, 03:27 PM IST
Sarkari Naukari: ग्रेजुएट्स डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए करें अप्लाई, हर महीने पाएं 33,000 सैलरी

सार

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। ये शानदार मौका है जब आप हर महीने 30 हजार से ज्यादा पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं।

करियर डेस्क. Nehru Yuva Kendra Sangthan Recruitment 2021: सरकारी नौकरी और अच्छा पे स्केल पाने लाखों-करोड़ों लोग बेरोजगार हैं। यहां हम ग्रेजुएट लोगों के लिए सरकारी नौकरी बता रहे हैं। ये शानदार मौका है जब आप हर महीने 30 हजार से ज्यादा पैकेज वाली नौकरी पा सकते हैं।

नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) ने डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 मार्च 2021 तक निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

यहां डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिफिकेशन पढ़ें

कुल पदों की संख्या

डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए कुल 07 पद पर भर्ती निकली है। आप डाक द्वारा अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान, जल निकायों, पर्यावरण संवर्धन, युवा गतिशीलता, स्वच्छ भारत मिशन पर शिक्षा और जागरूकता सृजन कार्यक्रमों में कम से कम 02 वर्ष का कार्य अनुभव भी होना जरूरी है।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार 01 जनवरी 2021 को अधिकतम 35 वर्ष की आयु के होने चाहिए।

कुछ सैलरी

भर्ती होने वाले उम्मीदवार को 33,000 रूपये प्रति माह सैलरी दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य आवेदक 27 मार्च 2021 तक या उससे पहले नोटिफिकेशन में दिए गए आवेदन प्रारूप के माध्यम से नेहरू युवा केंद्र संगठन (NYKS) में डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।

PREV

Recommended Stories

Year Ender 2025: एजुकेशन सिस्टम में CBSE के 5 बड़े बदलाव जिसकी खूब रही चर्चा
Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब