NIFT Result 2021: निफ्ट एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट हुआ जारी, ये 6 कोर्सेज कर सकते हैं आप

देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIFT) में संचालित विभिन्न यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त लिखित परीक्षा 2021 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को हुआ था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 7:13 AM IST / Updated: Mar 19 2021, 12:44 PM IST

करियर डेस्क. NIFT Result 2021: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने एंट्रेंस टेस्ट की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन कैंडिडेट्स ने 14 फरवरी, 2021 को आयोजित निफ्ट प्रवेश परीक्षा {लिखित} में हिस्सा लिया था, वे nift.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

देश भर के विभिन्न राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIFT) में संचालित विभिन्न यूजी और पीजी स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त लिखित परीक्षा 2021 का आयोजन 14 फरवरी 2021 को हुआ था। इसके लिए एडमिट कार्ड 1 फरवरी को जारी किया गया। निफ्ट परीक्षा देश के 32 शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में हुई।

Latest Videos

NIFT Result 2021: यूं करें चेक

 

निफ्ट 2021 प्रवेश लिखित परीक्षा आंसर की : इस दिन हुई जारी

निफ्ट 2021 प्रवेश लिखित परीक्षा 14 फरवरी, 2021 को आयोजित की गई, उसके तीसरे दिन निफ्ट संयुक्त प्रवेश लिखित परीक्षा की 'आंसर की' 17 फरवरी, 2021 को जारी कर दी गई थी। निफ्ट प्रवेश लिखित परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 जनवरी 2021 तक संपन्न की गई थी।
कैंडिडेट्स को आवेदन में संशोधन के लिए 25 जनवरी से 28 जनवरी तक का समय दिया गया था।

पास कैंडिडेट्स का होगा इंटरव्यू

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को सिचुएशन टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। इसके बाद NIFT 2021 काउंसलिंग आयोजित की जाएगी, जहां शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सीट की उपलब्धता और उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

ये छह कोर्सेज ऑफर करता है NIFT

निफ्ट बैचलर ऑफ डिजाइन में छह कोर्स ऑफर करता है। ये कोर्स हैं एसेसरी डिजाइन, फैशन कम्युनिकेशन, फैशन डिजाइन, निटवियर डिजाइन, लेदर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन। इसके अलावा इंस्टीट्यूट बैचलर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के साथ तीन मास्टर्स प्रोग्राम- मास्टर ऑफ डिजाइन, मास्टर ऑफ फैशन मैनेजमेंट और मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी भी ऑफर करता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर