
नई दिल्ली। जो कैंडिडेट्स 25 सितंबर तक GATE 2020 परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं, उन्हें 28 सितंबर तक अप्लाई करने का आखिरी मौका मिला है। इसके बाद लेट फीस के साथ 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2019 तक एप्लिकेशन दिया जा सकेगा। बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना दी। इसके पहले इस परीक्षा के लिए अंतिम तारीख 18 सितंबर थी, जिसे बढ़ा कर 25 सितंबर किया गया था। इसके बाद अब अंतिम तारीख 28 सितंबर घोषित की गई है।
क्यों बढ़ाई तारीख
आीआईटी, दिल्ली ने एप्लिकेशन के लिए तारीख बढ़ाने का कारण यह बताया कि ज्यादा ट्रैफिक हो जाने के कारण GATE एप्लिकेशन पोर्टल हैंग हो गया था, इसलिए आखिरी तारीख तक बहुत से कैंडिटेड अप्लाई नहीं कर सके। उनकी सुविधा के लिए फिर से एप्लिकेशन की तारीख दो दिन और बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही परीक्षा फीस जमा करने की तारीख भी 28 सितंबर कर दी गई है।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
GATE 2020 रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा करने के लिए कैंडिडेट्स को OTP के जरिए ईमेल ऐड्रेस का वेरिफिकेशन करना होगा। अगर OTP मिलने में देर हो तो कैंडिडेट ईमेल या मोबाइल पर आए वेरिफिकेशन कोड का इस्तेमाल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
क्यों जरूरी है GATE
GATE का मतलब है ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग। इस परीक्षा में हासिल स्कोर के आधार पर ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और देश के 7 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मुंबई, दिल्ली, कानपुर, गुवाहाटी, मद्रास, खड़गपुर और रुड़की में दाखिला मिलता है।
अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स appsgate.iitd.ac.in पर जा सकते हैं।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi