56 वर्षीय विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा, ड्राइवर ने कही ऐसी बात की कर लिया पढ़ने का फैसला, नियमों का किया पालन

Published : Apr 29, 2022, 08:08 PM IST
56 वर्षीय विधायक ने दी दसवीं की परीक्षा, ड्राइवर ने कही ऐसी बात की कर लिया पढ़ने का फैसला, नियमों का किया पालन

सार

Odisha Board Exam 2022 :  ओडिशा राज्य के फूलबनी से विधायक 56 वर्षीय कन्हार (56) ने इस उमर में बोर्ड परीक्षा देने की मन में ठानी थी। विधिवत फॉर्म भरने के बाद कन्हार तय समय पर कंधमाल जिले में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा देने पहुंचे । 

करियर एंड ट्रेंडिंग डेस्क, Odisha Board Exam 2022 : जहां चाह है, वहां राह है। पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगदा कन्हार ने इस बात को साबित कर दिया है। एमएलए कन्हार  उन तकरीबन 6 लाख छात्रों में शामिल हैं जो ओडिशा शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए हैं। शुक्रवार 29 अप्रैल को ओडिशा बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई हैं। विधायक महोदय सभी नियमों का पालन करते हुए परीक्षा के कड़े नियमों के बीच 10वीं कक्षा की परीक्षा देने पहुंचे। 

 ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( Odisha Board of Secondary Education) के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में भीषण लू की स्थिति के मद्द्नेजर बोर्ड सहित दूसरी परीक्षाएं प्रात: 8 से लेकर 9:30 बजे के बीच शुरू हो जाएंगी। 

ड्राइवर ने किया पढ़ने को उत्साहित
वहीं ओडिशा राज्य के फूलबनी से विधायक 56 वर्षीय कन्हार (56) ने इस उमर में बोर्ड परीक्षा देने की मन में ठानी थी। विधिवत फॉर्म भरने के बाद कन्हार तय समय पर कंधमाल जिले में पीताबारी गांव के रुजंगी हाईस्कूल में अपनी परीक्षा देने पहुंचे । कन्हार ने परीक्षा देने के बाद पीटीआई-भाषा के संवाददाता से कहा, ''पंचायत के कुछ मेंबर्स और मेरे ड्राइवर ने एग्जॉम देने के लिए लगातार उत्साहवर्धन  किया।

कम से कम दसवीं तक पढ़ना चाहते हैं कन्हार 
कन्हार ने कहा कि  मुझे ये तो नहीं पता कि मैं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर पाऊंगा या नहीं, लेकिन मैं इस परीक्षा में ईमानदारी से अपना बेस्ट दे रहा हूं। कन्हार हर हाल में दसवीं कक्षा का प्रमाणपत्र हासिल करना चाहते हैं। परिणाम जो भी हो, लेकिन वो कम से कम दसवीं तक तो पढ़ना चाहते ही हैं। 

2019 में 8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की 
विधायक के साथ रहने वाले एक परिचित ने ये जानाकरी दी है कि कन्हार ने साल 1978 में अपनी स्कूली पढ़ाई छोड़ दी थी।  इसका बाद साल  2019 में विधानसभा सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने 8वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। विधायक कन्हार ने अशिक्षित लोगों के सामने एक बड़ी मिसाल पेश की है। शिक्षा किसी भी उम्र में हासिल की जा सकती है। इसमें संकोच करने की कोई बात नही है। 

इसे भी पढ़ें- tricky questions: कौन सा शहर एक दिन के लिए बना था भारत की राजधानी, जानें क्या है इसका जवाब

इसे भी पढ़ें- कम फीस में कर सकते हैं ये 5 शॉर्ट टर्म कोर्स, 10वीं क्लास के बाद मिलेगी 25 से 30 हजार रुपए तक की जॉब

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है