ओडिशा में बगैर परीक्षा प्रमोट किए गए क्लास 1 से 8वीं तक के स्टूडेंट्स, कोविड के कारण लिया गया फैसला

यह फैसला स्कूल, मास शिक्षा विभाग के अधीन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। राज्य सरकार ने छात्रों को उपयुक्त प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर लाने के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहले दो से तीन महीनों के लिए अलग से कक्षाएं ऑनलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

 

Asianet News Hindi | Published : Mar 17, 2021 11:31 AM IST

करियर डेस्क. ओडिशा के स्कूल और मास शिक्षा विभाग ने बुधवार को राज्‍य में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। विभिन्न राज्यों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ये घोषणा की गई है।  

यह फैसला स्कूल, मास शिक्षा विभाग के अधीन सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों पर भी लागू होगा। राज्य सरकार ने छात्रों को उपयुक्त प्रतिस्पर्धात्मक स्तर पर लाने के लिए नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पहले दो से तीन महीनों के लिए अलग से कक्षाएं ऑनलाइन क्‍लासेज़ आयोजित करने का भी निर्णय लिया है।

शिक्षा मंत्री पहले ही कर चुके थे घोषणा

शिक्षा मंत्री एसआर दास ने शनिवार को ही कह दिया था कि क्लास 1 से 8वीं तक के छात्र प्रमोट किए जा सकते हैं क्योंकि COVID-19 महामारी के मद्देनजर मार्च 2020 से स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंतिम निर्णय जल्द ही सरकार द्वारा लिया जाएगा।

ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर ही निर्भर हैं बच्चे

सरकार के आदेश के बाद अब छात्रों को परीक्षा दिए बगैर ही अगली क्‍लास में प्रमोट कर दिया गया है। बता दें कि राज्‍य में छोटी क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल अभी भी बंद हैं और पढ़ाई केवल ऑनलाइन क्‍लासेज़ पर ही निर्भर है।

जनवरी भी रिओपन हुए थे स्कूल

ओडिशा में, 8 जनवरी से कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए फिर से खोले गए थे। जबकि अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए कॉलेज और विश्वविद्यालय 11 जनवरी से फिर से खोले गए।

कोरोना का कहर फिर से जारी

कुछ राज्यों में COVID-19 मामलों में हालिया बढ़ोतरी को देखते हुए स्‍कूल खुलने के बाद दोबारा बंद कर दिए गए हैं। महाराष्‍ट्र के मुंबई, पुणे, गुजरात के सूरत और पंजाब के भी कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्‍कूल दोबारा बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी अभी सभी राज्‍यों में जारी है।

अप्रैल में शुरू होगा नया शैक्षिक सत्र

ओडिशा के शिक्षामंत्री ने यह भी कहा कि नया शैक्षिक सत्र इस वर्ष अप्रैल में शुरू नहीं हो सकता है। संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस बार का शैक्षणिक सत्र भी लेट होने वाला है। राज्‍य सरकार जल्‍द इस मामले पर अपना फैसला लेगी और स्‍कूलों और कॉलेजों के लिए दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे।

Share this article
click me!