Pariksha Pe Charcha 2022: छात्रों को मोटीवेट करेंगे PM Modi, परीक्षा पे चर्चा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

परीक्षा पे चर्चा 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। परीक्षा पे चर्चा के लिए पंजीकरण 28 दिसंबर से शुरू हो गया है, जो 20 जनवरी तक चलेगा।

करियर डेस्क : हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी की 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि परीक्षा पे चर्चा (Pariksha Pe Charcha) एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें पीएम मोदी बोर्ड परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं। कक्षा 9 से 12 तक के छात्र पीएम से बात करने के लिए 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

इससे पहले पीएम ने इस महीने के आखिरी रविवार को आयेजित मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र किया था और कहा था कि, दोस्तों, मैं हर साल परीक्षाओं पर छात्रों के साथ ऐसे विषयों पर चर्चा करता हूं। इस साल भी मैं परीक्षा से पहले छात्रों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा हूं। कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन भी 28 दिसंबर से mygov.in पर शुरू होने जा रहे है। 

Latest Videos

पीएम का छात्रों का मंत्र
पिछले साल परीक्षा पे चर्चा 7 अप्रैल को हुई थी। जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि बच्चों पर माता-पिता, शिक्षकों और अन्य लोगों द्वारा दबाव नहीं डाला जाना चाहिए, ताकि वे बिना किसी दबाव के परीक्षा में बैठ सकें। अगर हम छात्रों पर दबाव कम करते हैं, तो उनका परीक्षा का डर भी कम हो जाएगा। माता-पिता को अपने बच्चे के कैलिबर को समझना चाहिए और उनकी ताकत पर ध्यान देना चाहिए। माता-पिता को छात्रों के लिए एक स्वस्थ वातावरण बनाना चाहिए। 

क्या है परीक्षा पे चर्चा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल 9 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा करते हैं। जिसमें वह छात्रों के सवालों का जवाब देने के साथ उनके प्रेशर को कम करने का काम करते हैं, ताकि बच्चे अच्छी तरह से पेपर दे सकें। पीएम की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का पहला 16 फरवरी, 2018 को तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। हालांकि, पिछले साल कोविड-19 के चलते ये कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया था। इस बार भी ये ऑनलाइन ही होगा।

ऐसे करें परीक्षा पे चर्चा का रजिस्ट्रेशन
पीएम के साथ परीक्षा पे चर्चा का रजिस्ट्रेशन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप माई गवर्नमेंट की आधिकारिक साइट mygov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध अभियान लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
- फॉर्म में पूछी गई डीटेल्स और भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
आपका आवेदन जमा हो जाएगा।
- आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंट आउट लेकर एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़ें- Upsc Interview Tricky Questions: 2020 और 1986 की एजुकेशन पॉलिसी में क्या अंतर है? जानें जवाब

MP Board: छात्रों के लिए सुनहरा मौका, फॉर्म में करेक्शन की डेट बढ़ी, डीएलएड एग्जाम की भी तारीख घोषित

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी