Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित, इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

Published : Dec 26, 2021, 12:24 PM IST
Pariksha Pe Charcha: रजिस्ट्रेशन की डेट घोषित,  इस बार एक नए मुद्दे पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी

सार

परीक्षा पे चर्चा  लिए क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स, टीचर और पैंरेट्स के लिए ऑलवाइन कम्पटीशन भी आयोजित होगा। पीएम मोदी ने कहा- मैं चाहूंगा कि आप सब इसमें जरुर हिस्सा लें।

करियर डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) ने रविवार को 'मन की बात' (Mann Ki Baat) से देश को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने घोषणा की है कि वह 2022 में परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा ( Pariksha Pe Charcha) कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन तारीखों की भी घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा- साथियों, हर साल मैं ऐसे ही विषयों पर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करता हूं। इस साल भी एग्जाम (exams) से पहले मैं छात्रों (students) के साथ चर्चा करने की प्लानिंग कर रहा हूं। 

नए साल में होगी चर्चा
परीक्षा पे चर्चा  लिए क्लास 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स, टीचर और पैंरेट्स के लिए ऑलवाइन कम्पटीशन भी आयोजित होगा। पीएम मोदी ने कहा- मैं चाहूंगा कि आप सब इसमें जरुर हिस्सा लें। आपसे मुलाकात करने का मौका मिलेगा। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की जानकारी मन की बात के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी गई। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल की तरह अगले साल की शुरुआत में परीक्षा पे चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि आइए हम पढ़ने को और अधिक लोकप्रिय बनाएं।

कब से होगा रजिस्ट्रेशन
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हम सब मिलकर परीक्षा, करियर, सफलता और विद्यार्थी जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं पर मंथन करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन 28 दिसंबर से शुरू हो रहा है। यह 28 दिसंबर से mygov.in पर उपलब्ध होगा। यह प्रक्रिया 28 दिसंबर से 20 जनवरी तक चलेगी। इसके लिए 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र, अभिभावक और शिक्षक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

पीएम ने कहा-आपने कौन सी पुस्तक पढ़ी उसे शेयर करें 
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आइए हम पढ़ने को और अधिक लोकप्रिय बनाएं। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि इस वर्ष आपने कौन सी पुस्तकें पढ़ीं, इसे साझा करें। इस तरह आप दूसरों को 2022 के लिए उनकी पठन सूची बनाने में मदद करेंगे।

इसे भी पढ़ें- अगर आप भी ऑफिस में चाहते हैं प्रमोशन तो इन बातों का रखें ध्यान, इन गलतियों से बचें

Job Alert: Bank Recruitment इस बैंक में निकली बंपर भर्तियां, कैंडिडेट्स को मिलेगी 70 हजार सैलरी

RPSC SI Result 2021: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

PREV

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए