Online STET के रिजल्ट पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, इस दिन होगी अगली सुनवाई

कोर्ट को बताया गया कि बगैर ऑनलाइन परीक्षा के सिलेबस जारी किये ही ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी जबकि ऑनलाइन परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य सरकार को सूचित कर मंजूरी भी लिया था।

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2020 6:48 AM IST / Updated: Nov 28 2020, 12:26 PM IST

पटना. Online STET: बिहार में स्टेट टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के ऑनलाइन परिणाम घोषित करने पर पटना हाई कोर्ट (Patna high court) ने रोक लगा दी है। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने आदित्य प्रकाश एवं अन्य की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया। कोर्ट ने राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को कानूनी तथा तथ्यात्मक पहलुओं पर विस्तृत जबाब दाखिल करने का आदेश भी दिया है।

हुई थी ऑनलाइन परीक्षा 

Latest Videos

कोर्ट को बताया गया कि बगैर ऑनलाइन परीक्षा के सिलेबस जारी किये ही ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी जबकि ऑनलाइन परीक्षा के लिए बोर्ड ने राज्य सरकार को सूचित कर मंजूरी भी लिया था। याचिकाकर्ताओं ने ऑनलाइन परीक्षा सहित ऑनलाइन की सारी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग कोर्ट से की।

15 दिसम्बर को अगली सुनवाई 

राज्य सरकार तथा बोर्ड के वकीलों ने जवाब दाखिल करने के लिए समय देने की मांग की। कोर्ट ने उनके अनुरोध को मंजूर करते हुए 15 दिसम्बर तक जबाब दायर करने का मोहलत दिया है। मामले पर अगली सुनवाई 15 दिसम्बर को की जाएगी।

इस वजह से याचिकाकर्ताओं ने लगाई अर्जी

गौरतलब है कि पटना हाईकोर्ट ने इससे पहले एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए एसटीईटी की परीक्षा 9 सितंबर को लेने का फैसला सुनाया था। जस्टिस अनिल कुमार सिन्हा की एकलपीठ ने पंकज कुमार सिंह व अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया था।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा पहले ली गयी एलिजिबिलिटी टेस्ट को रद्द कर नये सिरे से परीक्षा लेने का निर्णय किया गया था। समिति के इसी निर्णय को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई थी। याचिका में हाईकोर्ट से परीक्षा के परिणाम को घोषित करने की मांग की गयी थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee