डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार ने 75 नए मेडिकल कॉलेजों को दी मंजूरी

बता दें, इससे पहले सरकार ने फेज-1 के तहत 58 नए मेडिकल कॉलेजों को मौजूदा ज‍िला या रेफरल अस्‍पतालों से जोड़कर स्‍थापित करने की मंजूरी दी थी और फेज-2 में 24. इसमें से, फेज-1 के 39 मेडिकल कॉलेजों ने काम करना शुरू कर द‍िया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2019 7:19 AM IST

नई दिल्ली. डॉक्टर बनने का सपना देखने वाले स्टूडेंट्स अब जल्द ही अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयार हो जाएं। दरअसल, मोदी सरकार ने देश में 75 नए मेडिकल कॉलेज स्‍थापित करने का रास्‍ता साफ कर दिया है। सरकार ने 75 नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने की मंजूरी दे दी है। अगर ऐसा होता है तो अगले कुछ वर्षों में MBBS की सीटें 15000 से पार हो जाएंगी। 

मोदी की अध्यक्षता में मिली मंजूरी

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने बुधवार को 2021-22 तक 75 अतिरिक्त सरकारी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। इन कॉलेजों को मौजूदा जिला/ रेफरल अस्पतालों के साथ चल रहे केंद्र प्रायोजित योजना के चरण-3 के तहत अटैच किया जाएगा।

इससे पहले मिली थी इतनी मंजूरी 

बता दें, इससे पहले सरकार ने फेज-1 के तहत 58 नए मेडिकल कॉलेजों को मौजूदा ज‍िला या रेफरल अस्‍पतालों से जोड़कर स्‍थापित करने की मंजूरी दी थी और फेज-2 में 24. इसमें से, फेज-1 के 39 मेडिकल कॉलेजों ने काम करना शुरू कर द‍िया है और बाकी के 19 कॉलेजों के लिए 2020-21 में काम करना शुरू कर दिया जएगा। फेज-2 के 18 नये मेड‍िकल कॉलेजों को मंजूरी म‍िली है। नए मेड‍िकल कॉलेजों को वहां शुरू क‍िया जाएगा, जहां पहले से कोई मेड‍िकल कॉलेज नहीं है। सरकार 300 बेड वाले एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट्स और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल को पहले मौका दिया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts