पैरेंट्स को बड़ी राहत, इस राज्य में घटाई गई फीस, सर्टिफिकेट पाने के लिए 800 की जगह देने पड़ेगे 100 रुपए

सरकार के इस फैसले से पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी। पहले छात्रों को सर्टिफिकेट (pseb punjab board 10th 12th certificate fees) पाने के लिए 800 रुपए की फीस देनी पड़ती थी। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 6, 2022 9:25 AM IST

करियर डेस्क. छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। पंजाब सरकार ने छात्रों की फीस में कटौती को लेकर बड़ा फैसला किया है। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सर्टिफिकेट जारी करने के लिए लगने वाली फीस में बंपर कटौती कर दी गई है। सीएम भगवंत मान (cm bhagwant mann) ने फैसला करते हुए बताया कि अब छात्रों को केवल 100 रुपए की फीस देनी होगी। पहले छात्रों को सर्टिफिकेट (pseb punjab board 10th 12th certificate fees) पाने के लिए 800 रुपए की फीस देनी पड़ती थी।

इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद कैंडिडेट्स कम फीस में कर सकते हैं ये शॉर्ट टर्म कोर्स, मिल जाती है अच्छी सैलरी वाली जॉब
  
सरकार के इस फैसले से पैरेंट्स को बड़ी राहत मिलेगी। बता दें कि हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया था। इस फैसले में उन्होंने कहा था कि प्राइवेट स्कूल के फीस नहीं बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि स्कूल पैरेंट्स से किताब और ड्रेस किसी एक ही दुकान से खरीदने का प्रेसर नहीं बनाएंगे। पैरेंट्स अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी किताबें और अपने बच्चों के लिए ड्रेस खरीद सकते हैं।  

Latest Videos

बोर्ड एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी
पंजाब स्‍कूल एजुकेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की टर्म 2 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। ये डेटसीट केवल थ्योरी एग्जाम के लिए है। ये एग्जाम ऑफलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे। 10वीं क्लास की परीक्षा 24 अप्रैल से 19 मई तक आयोजित होगी। वहीं 12वीं क्लास के एग्जाम 22 अप्रैल से 23 मई तक आयोजित किए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- 10वीं या 12वीं पहले किस क्लास का रिजल्ट जारी करेगा MP Board, कैंडिडेट्स कहां देख पाएंगे अपनी मार्क्सशीट

2021 में इंटर्नल असेसमेंट में मिले थे मार्क्स
बता दें कि कोविड 19 के 2021 में एग्जाम आयोजित नहीं किए गए थे। इस साल छात्रों को मार्क्स  इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर जारी किए गए थे। इसे देखते हुए बोर्ड ने इस बार दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया था। पहले टर्म का एग्जाम हो चुका है अब छात्र दूसरे टर्म के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल