PSTET की आंसर की जारी, जानें ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने की क्या है प्रोसेस कितनी देनी होगी फीस

Published : Dec 31, 2021, 12:05 PM IST
PSTET की आंसर की जारी, जानें ऑब्‍जेक्‍शन दर्ज कराने की क्या है प्रोसेस कितनी देनी होगी फीस

सार

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) का आयोजन 24 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया था। 

करियर डेस्क. पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET 2021) की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी गई है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, PSEB ने एक आधिकारिक नोटिस भी साथ जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स को इन आंसर की पर आपत्तियां हैं वो उसे दर्ज भी करवा सकते हैं। कैंडिडेट्स के लिए ऑब्‍जेक्‍शन विंडो 30 दिसंबर, 2021 से खुल गई है जबकि आपत्तियां दर्ज करने की लास्‍ट डेट 02 जनवरी, 2022 है। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर विजिट कर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर की कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Registered User के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब लॉगिन पेज पर अपने क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें।
  • आंसर की pdf फॉर्मेट में स्‍क्रीन पर खुल जाएगी। कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

2 जनवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज
पंजाब एससीईआरटी ने पीएसटीईटी 2021 ‘आंसर की’ जारी करने के साथ ही साथ कैंडिडेट्स से ‘आंसर की’ को लेकर उनकी आपत्तियों को भी मौका दिया है। जिन कैंडिडेट्स को परिषद द्वारा जारी किसी भी प्रश्न के ‘आंसर की’ से आपत्ति है, तो वे इसे परीक्षा पोर्टल पर ‘आंसर की’ डाउनलोड लिंक से ही लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं। कैंडिडेट्स को ध्यान देना चाहिए उन्हें अपनी आपत्तियों को 2 जनवरी 2022 तक कराना होगा। साथ ही, उन्हें आपत्ति दर्ज कराने के लिए शुल्क भी भरना, जो कि 300 रुपये प्रति प्रश्न है।

कब हुई थी परीक्षा?
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) का आयोजन 24 दिसंबर 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया था। परीक्षा दो शिफ्ट में ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब एक लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।   PSTET एक राज्य स्तरीय परीक्षा है और इसका आयोजन हर साल होता है। इसके माध्यम से राज्य के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए शिक्षक पात्रता दी जाती है।

इसे भी पढ़ें- Scholarship: एमपी में छात्राओं को 10 महीने तक लगातर मिलेगी स्कॉलरशिप, जानें कैसे उठाए योजना का लाभ

Upsc Interview Tricky Questions: डर के कारण शरीर का कौन सा अंग कमजोर होता है? जानें जवाब

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है