
करियर डेस्क : रेलवे एनटीपीसी भर्ती (Railway NTPC Recruitment) परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों कैंडिडेट्स बेसब्री से कर रहे हैं। इन कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय मार्च 2023 से पहले एनटीपीसी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंप देगा। कुल 35 हजार से ज्यादा वैकेंसी की जॉइनिंग अगले साल मार्च तक हो जाएगी। बता दें कि लेवल 6 के 7124 कैंडिडेट्स का परिणाम 7 सितंबर, 2022 को जारी हो चुका है। डॉक्यूमेंटे्स वेरीफिकेशन के साथ मेडिकल प्रक्रिया चल रही है।
चार भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट कब
जानकारी के मुताबकि, RRB ने 21 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बाकी बचे चार परीक्षाओं का रिजल्ट भी जल्द ही जारी हो जाएगा। इन सबके बाद लेवल 5 की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी। इसी हफ्ते रिजल्ट जारी होने की उम्मीद है। हालांकि तीन आरआरबी रिजल्ट जारी भी हो चुका है। दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक इन उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन होगा और फिर मेडिकल एग्जाम आयोजित की जाएगी। जनवरी, 2023 के तीसरे हफ्ते में इन कैंडिडेट्स को जॉइनिंग लेटर दे दिया जाएगा।
लेवल 2 रिजल्ट डेट
मीडिाया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी, 2023 के दूसरे हफ्ते में यह रिजल्ट जारी हो जाएगा। चौथे हफ्ते में डॉक्यूमेंटेशन वैरिफिकेशन और मेडिकल होगा। इशके बाद मार्च 2023 में जॉइनिंग दे दी जाएगी।
लेवल 3 के रिजल्ट की तारीख
वहीं, अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लेवल 3 के नतीजे जनवरी के चौथे हफ्ते में जारी किए जाएंगे। फरवरी 2023 के दूसरे हफ्ते में उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन और मेडिकल चलेगा। इसके बाद मार्च 2023 के पहले हफ्ते में उन्हें भी जॉइनिंग दे दी जाएगी।
लेवल 4 का रिजल्ट कब आएगा
वहीं, लेवल 4 का रिजल्ट जनवरी, 2023 के दूसरे हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा। जनवरी के तीसरे हफ्ते में क्वालिफाइड उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल होगा। इसके बाद चौथे हफ्ते में उनकी भी जॉइनिंग हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें
SSC CHSL 2022 : एक समान अंक मिलने पर कैसे होता है सेलेक्शन, जानें पूरी प्रॉसेस
घर बैठे पाएं मनचाही डिग्री : देश की इन यूनिवर्सिटीज में करें पढ़ाई, यहां जानें डिटेल्स
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi