इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

Published : May 29, 2022, 10:02 AM IST
इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

सार

रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा इसलिए छात्र रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अपने मार्क्स देख पाएंगे। राजस्थान बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022) जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। 

करियर डेस्क. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) का रिजल्ट का इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं। छात्रों को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान बोर्ड के द्वारा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (Rajasthan Board 10th, 12th Result 2022) जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक रिजल्ट जारी करने को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड द्वारा रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। 

कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा इसलिए छात्र रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अपने मार्क्स देख पाएंगे। छात्रों को अपना मार्क्स देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। जिससे वो आसानी से अपना स्कोरकार्ड देख पाएंगे।

  • रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर कैंडिडेट्स को 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन होगा उसमें कैंडिडेट्स अपना मांगी गई डिटेल्स फील करें और कैप्चा कोड भरकर सब्मिट कर दें। 
  • अब कैंडिडेट्स का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • कैंडिडेट्स चाहें तो इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। 


और कहां देख सकते हैं रिजल्ट
कैंडिडेट्स को सुविधा के लिए बोर्ड के दवारा एक लिस्ट जारी की जाती है। इस लिस्ट में कई वेबसाइट्स हैं जिसमें छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  छात्र rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और Rajasthan.indiaresults.com के माध्यम से भी 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट देख पाएंगे। बता दें कि 10वीं क्लास की परीक्षा 31 मार्च से 26 अप्रैल तक जबकि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स रोल नंबर से देखें अपना स्कोर 

NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स

PREV

Recommended Stories

अमेरिका में 10000 डॉलर मंथली सैलरी वाले कितना बचा पाते हैं?
अमेरिका में खटिया कितने की मिलती है? जानकर दंग रह जाएंगे