राजस्थान सरकार ने 1 से 5वीं तक के छात्रों को किया प्रमोट, कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

इसी तरह पिछले साल के शैक्षणिक सत्र में भी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया गया था। अब कुछ राज्यों में साल 2021 के शैक्षणिक सत्र के लिए भी छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है। हाल में ओडिशा ने क्लास 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया है।

करियर डेस्क. Rajasthan Govt Promoted Classes 1 to 5 Students: कोरोना वायरस संक्रमण के दूसरे स्टेज के कहर के चलते इस साल भी कुछ राज्यों में स्कूल फिर से प्रभावित होने लगे हैं। इसके चलते राजस्थान सरकार ने राज्य से सभी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक के छात्रों की परीक्षा न कराने का फैसला लिया है। इन स्टूडेंट्स को अब सीधे अगली कक्षाओं में प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है।

इसी तरह पिछले साल के शैक्षणिक सत्र में भी छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट कर दिया गया था। अब कुछ राज्यों में साल 2021 के शैक्षणिक सत्र के लिए भी छात्रों को प्रमोट किया जा रहा है। हाल में ओडिशा ने क्लास 1 से 8वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट किया है।

Latest Videos

आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम

अब राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने 17 मार्च 2021 को बताया कि “कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को स्मा्ईल-1, स्मामईल-2 और ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट किया जायेगा।”

कक्षा 6वीं और 7वीं की परीक्षा की तारीखें जारी

इसके साथ ही शिक्षामंत्री ने शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग द्वारा जारी एक नोटिस को भी शेयर किया है। नोटिस के मुताबिक़ कक्षा 6वीं और कक्षा 7वीं की शैक्षिक-सत्र 2020-21 की परीक्षाएं 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक आयोजित की जायेंगी। ये परीक्षाएं स्कूल लेवल पर होंगी। यदि किसी जिले/जिलों में कुछ कारणों से अवकाश की स्थिती बनती है तो वहां परीक्षाएं 23 और 24 अप्रैल को आयोजित की जायेंगी।

कक्षा 8 की परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर

नोटिस के अनुसार, 8वीं की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर “प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा” आयोजित होंगी, जिसका कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

9वीं और 11वीं की परीक्षाएं: कक्षा 9 वीं & 11 वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित की जायेंगी, जबकि 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रैल 2021 तक होगी।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक़, कक्षा 6, 7, 9 और 11 की परीक्षाओं के नतीजे 30 अप्रैल 2021 को घोषित किये जायेंगे। अगली कक्षाओं में एडमिशन की प्रक्रिया 1 मई से शुरू होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025