Rajasthan PTET 2021: राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट आवेदन की आज है आखिरी तारीख, कैंडिडेट्स जल्द करें अप्लाई

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने राजस्थान के विभिन्न उच्च संस्थानों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 (Rajasthan PTET 2021) के आवेदन का नोटिफिकेशन 27 जनवरी 2021 को जारी किया गया था।

करियर डेस्क.  Rajasthan PTET Exam 2021: राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित की जाने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 (Rajasthan PTET 2021) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है। कैंडिडेट्स 31 मार्च 2021 को शाम तक अप्लाई कर दें। 

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर द्वारा आयोजित की जाने वाली Rajasthan PTET Exam 2021 के आवेदन के लिए पात्र कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2021.com पर जाकर अप्लाई करना होगा। 

Latest Videos

19 मार्च से आगे बढ़ाई गई थी लास्ट डेट 

बता दें कि इससे पहले राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 के आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च निर्धारित थी।
 
बीए/बीएड में मिलेगा एडमिशन

राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर ने राजस्थान के विभिन्न उच्च संस्थानों में दो वर्षीय बीएड व चार वर्षीय बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 (Rajasthan PTET 2021) के आवेदन का नोटिफिकेशन 27 जनवरी 2021 को जारी किया गया था। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी, 2021 से प्रारंभ हुई।

कई बार कैंडिडेट्स के लिए बढ़ी आवेदन की तारीखें

पहले इसकी आखिरी तारीख 10 मार्च तय की गई थी, जिसे बाद में बढ़ा कर 19 मार्च, 2021 किया गया था। इसके बाद एक बार फिर आखिरी तारीख को विस्तारित करके 31 मार्च, 2021 कर दिया गया है।

16 मई को होगी परीक्षा 

साथ ही, Rajasthan PTET 2021 के आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 31 मार्च तय की गई। ऐसे में, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर तत्काल आवेदन कर देना चाहिए। राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट 2021 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 16 मई 2021 को आयोजित किया जायेगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम