RBSE 12th result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट जारी, 91.96 फीसदी बच्चे पास

इस बार कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा, जबकि पिछले साल 92.88 फीसदी रिजल्ट आया था। इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। मेरिट लिस्ट स्क्रूटिनी के बाद जारी होगी। इस बार साइंस स्ट्रीम में 2 लाख 39 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

करियर डेस्क.  RBSE 12th science result 2020: राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास की साइंस स्ट्रीम का एग्जाम देने वाले लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार शाम के 4 बजने के साथ ही खत्म हो गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board Result 2020) की 12वीं के विज्ञान संकाय का रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने घोषित किया।

इस बार कुल पास प्रतिशत 91.96 रहा, जबकि पिछले साल 92.88 फीसदी रिजल्ट आया था। इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है। मेरिट लिस्ट स्क्रूटिनी के बाद जारी होगी। इस बार साइंस स्ट्रीम में 2 लाख 39 हजार 800 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकते हैं।

Latest Videos

94.60 फीसदी बेटियां तो 90.61 प्रतिशत लड़के पास

इस बार राजस्थान बोर्ड की 12वीं साइंस स्ट्रीम में लड़कियों का दबदबा रहा, इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 94.60 रहा तो इस बार 90.61 फीसदी लड़के पास हुए। पिछले साल राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान की परीक्षा में जहां 91.59 प्रतिशत लड़के पास हुए थे, वहीं उनकी तुलना में 95.86 फीसदी लड़कियों ने अपना परचम लहराया था।

रिजल्ट में खास

2.39 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत
- 2.18 लाख परीक्षार्थी पास
- इस बार पास प्रतिशत 91.96 रहा
- फर्स्ट डिवीजन में 168235 स्टूडेंट्स पास
- सेकंड डिवीजन में 44577 स्टूडेंट्स सफल
- थर्ड डिवीजन में 270 पास हुए

वेबसाइट : यहां देखें रिजल्ट

1. rajresults.nic.in
2. rajeduboard.rajasthan.gov.in
3. examresults.net
4. indiaresults.com
5. results.gov.in

ऐसे चेक करें नतीजे

स्टेप 1 : राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 : 12वीं रिजल्ट के विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3 : अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दी गई जगह पर भरें
स्टेप 4 : विवरण भरने के बाद जैसे ही सबमिट का बटन दबाएंगे, रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
स्टेप 5 : रिजल्ट मिलने के बाद उसे अपने पास सेव कर लें, संभव हो तो उसका प्रिंट भी निकाल लें

इस बार चार चरणों में आएंगे नतीजे

तीन-चार साल से राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ जारी करता रहा है, लेकिन इस साल सबसे पहले 12वीं साइंस का नतीजा जारी हुआ। इसके बाद कॉमर्स का रिजल्ट घोषित होगा और फिर अंत में आर्ट स्ट्रीम का परिणाम जारी किया जाएगा। 12वीं के बाद दसवीं के रिजल्ट का ऐलान होगा। इस तरह चार चरणों में बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जुलाई के अंत तक सभी परिणाम जारी होने की संभावना है।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts