
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इंजीनियरिंग की डिग्री वाले युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिडेट (Uttar Pradesh Power Corporation Limited, UPPCL) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 301 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 25 सितंबर, 2019 से दिए जा सकते हैं। जानें भर्ती संबंधी डिटेल्स।
1. योग्य उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिडेट की वेबसाइट upenergy.in पर इस संबंध में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
2. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर, 2019 से शुरू हो कर 14 अक्टूबर, 2019 तक चलेगी।
3. फीस जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2019 है।
4. इन पदों पर नियुक्ति के लिए नवंबर के पहले सप्ताह में परीक्षा का आयोजन हो सकता है।
किस श्रेणी में हैं कितने पद
- इलेक्ट्रिकल - 108 पद
- कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - 7 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन - 5 पद
- सिविल इंजीनियरिंग - 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
- असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री, साथ ही हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान।
- असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) : किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री, साथ में हिंदी भाषा का अच्छा ज्ञान।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
वेतन
जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, उन्हें सातवें पे कमीशन के आधार पर वेतन दिया जाएगा। वेतन की राशि 56100 रुपए होगी।
उम्मीदवार सभी जानकारी को कन्फर्म करने के लिए उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिडेट की वेबसाइट upenergy.in पर अवश्य जाएं।