
करियर डेस्क. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically weaker sections-EWS) के कैंडिडेट्स को अवसर देने के कारण स्थगित की गई है। अगली परीक्षा की डेट भी निर्धारित कर दी गई है। अब रीट की परीक्षा 20 जून को रखी गई है।
EWS कैंडिडेट्स के लिए लिया गया फैसला
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, रविवार 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के कैंडिडेट्स को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है।
जैन समाज भी कर रहा था परीक्षा का विरोध
बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख बदलने के लिए जैन समाज और अन्य विभिन्न संगठनों ने दबाव बनाया था, क्योंकि 25 अप्रैल को ही महावीर जयंती है, जिस कारण जैन समाज 25 अप्रैल का विरोध कर रहा था।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा मौका
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर डीपी जारोली ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा। इसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
साथ ही अब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 20 जून रविवार को आयोजित की जाएगी। इससे पहले राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (rpsc) ने भी सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा की परीक्षा स्थगित कर दी थी।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi