REET Exam 2021: टाली गई 25 अप्रैल को होने वाली REET परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां

Published : Mar 29, 2021, 10:55 AM IST
REET Exam 2021: टाली गई 25 अप्रैल को होने वाली REET परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में घोषणा की गई थी जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को अवसर दिए जाने के कारण परीक्षा स्थगित की गई है। 

करियर डेस्क. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) स्थगित कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (Economically weaker sections-EWS) के कैंडिडेट्स को अवसर देने के कारण स्थगित की गई है। अगली परीक्षा की डेट भी निर्धारित कर दी गई है। अब रीट की परीक्षा 20 जून को रखी गई है।

EWS कैंडिडेट्स के लिए लिया गया फैसला

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से जारी सूचना के अनुसार, रविवार 25 अप्रैल को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट सत्र में विधानसभा में की गई घोषणा, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के कैंडिडेट्स को अवसर दिए जाने के कारण स्थगित की गई है। 

जैन समाज भी कर रहा था परीक्षा का विरोध

बताया जा रहा है कि परीक्षा की तारीख बदलने के लिए जैन समाज और अन्य विभिन्न संगठनों ने दबाव बनाया था,  क्योंकि 25 अप्रैल को ही महावीर जयंती है, जिस कारण जैन समाज 25 अप्रैल का विरोध कर रहा था।

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा मौका

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर डीपी जारोली ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बोर्ड जल्द ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने का मौका देगा। इसकी तिथियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।

साथ ही अब राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 20 जून रविवार को आयोजित की जाएगी। इससे पहले राजस्थान राज्य लोक सेवा आयोग (rpsc) ने भी सहायक आचार्य कॉलेज शिक्षा की परीक्षा स्थगित कर दी थी।

PREV

Recommended Stories

CLAT Result 2026 Date: क्लैट रिजल्ट आज या कल? जानें सही डेट-स्कोरकार्ड डाउनलोड स्टेप्स
Vijay Diwas 2025: 16 दिसंबर को क्यों मनाते हैं विजय दिवस, जानिए 1971 भारत-पाक युद्ध की कहानी