UGC NET परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा दिसंबर, 2019 और जून 2020  के लिए एप्लिकेशन लिए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2019 10:57 AM IST / Updated: Sep 10 2019, 04:30 PM IST

नई दिल्ली। यूजीसी नेट परीक्षा का इंतजार मास्टर्स करने वाले उन सभी स्टूडेंट्स को रहता है जो रिसर्च करना चाहते हैं और बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं। बता दें कि यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा दिसंबर 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ntanet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दिसंबर में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा 2 से 6 तारीख तक होगी। दिसंबर 2019 में होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 9 नवंबर को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा का रिजल्ट 31 दिसंबर को घोषित किया जाएगा।

योग्यता
नेट परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से 55 फीसदी अंकों (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी) के साथ मास्‍टर्स की डिग्री होनी चाहिए। वे अभ्यर्थी भी इस परीक्षा के लिए एप्लिकेशन दे सकते हैं, जो मास्‍टर्स डिग्री के फाइनल ईयर में हैं।

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 
-  9 अक्टूबर, 2019

कैसे करें रजिस्ट्रेशन :
- यूजीसी नेट के ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- जो जानकारी मांगी गई हो, दें।
- एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन जमा करें।
- इसके बाद चाहें तो एप्लिकेशन का प्रिंट ले लें

Share this article
click me!