जून महीने में घोषित हो सकते हैं इन 5 राज्यों के रिजल्ट, जानें पहले 10वीं या 12वीं इसके आएंगे परिणाम

जून महीने में कई राज्यों के बोर्ड (10th and  12th board result 2022) के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट घोषित किए जा चुके हैं। 

Pawan Tiwari | Published : May 29, 2022 2:34 PM IST

करियर डेस्क. कई राज्यों के बोर्ड एग्जाम घोषित किए जा चुके हैं तो कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को रिजल्ट का इंतजार है। हालांकि किस राज्य का रिजल्ट कब आएगा इसे लेकर बोर्ड आधिकारियों के द्वारा अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि जून महीने में कई राज्यों के बोर्ड (10th and  12th board result 2022) के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। आइए बताते हैं कि किस राज्य का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा। बता दें कि यह संभावित डेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है। 

सीबीएसई
सीबीएसई बोर्ड द्वारा इस बार 10वीं और 12वीं क्लास के एग्जाम दो टर्म में आयोजित किए गए थे। माना जा रहा है कि दूसरे टर्म के एग्जाम का रिजल्ट जून में घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि रिजल्ट पहले 10वीं क्लास का जारी किया जाएगा या 12वीं क्लास का। 

Latest Videos

राजस्थान
राजस्थान बोर्ड में एग्जाम देने वाले छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड के द्वारा रिजल्ट की घोषणा जून महीने के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन की जाएगी।

असम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) द्वारा भी रिजल्ट की घोषणा जून महीने के पहले सप्ताह में की जा सकती है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, “एचएसएलसी द्वारा 10वीं क्लास के मूल्याकन का काम पूरा हो चुका है और आगे की प्रोसेस की जा रही हैं। अगर किसी कारण से देरी होती है तो रिजल्ट की घोषणा जून महीने के दूसे सप्ताह में की जाएगी। 

गुजरात
गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) का भी रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि जून महीने में रिजल्ट की घोषणा की जा सकती है। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं। 

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) के रिजल्ट का भी इंतजार छात्र लंबे समय से कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून में 10वीं औऱ 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- UKPSC ने जारी किया पीसीएस प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट, कैंडिडेट्स रोल नंबर से देखें अपना स्कोर 

इसे भी पढ़ें- NEET 2022 के लिए हुए बंपर रजिस्ट्रेशन, पिछले साल की तुलना में 2.57 लाख ज्यादा कैंडिडेट्स 

 इसे भी पढ़ें- इन वेबसाइट्स पर कैंडिडेट्स देख पाएंगे राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट, जानें कब आएंगे 10वीं और 12वीं के परिणाम

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल