RRB NTPC: आरआरबी एनटीपीसी फेज-6 की परीक्षा 1 अप्रैल से होंगी शुरू, चेक करें एग्जाम सिटी और फ्री ट्रेवलिंग पास

नोटिस के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 फेज- 6 परीक्षा के अलावा एक्साम सिटी और फ्री ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक भी 22 मार्च 2021 को एक्टिव कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपने एग्जाम सिटी का नाम जानने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर /रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद इस लिंक के जरिए चेक कर सकेंगें। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2021 6:30 AM IST

करियर डेस्क. RRB NTPC Phase 6 CBT-1 2021: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी (NTPC) स्टेज-1 फेज 6 परीक्षा के तारीखों का ऐलान कर दिया है। ये परीक्षा देश के विभिन्न जोन में आयोजित की जायेंगी। 

आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर परीक्षा की तारीखों से संबंधित नोटिस जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स इसे वेबसाइट से डाउनलोड कर चेक कर सकते हैं। यहां क्लिक कर देखें नोटिस

Latest Videos

1 अप्रैल 8 अप्रैल तक परीक्षाएं

बोर्ड द्वारा जारी आरआरबी एनटीपीसी फेज 6 परीक्षा 2021 संबंधी नोटिस के मुताबिक, स्टेज-1 के फेज 6 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन 1 अप्रैल, 3, 5, 6, 7 व 8 अप्रैल 2021 को किया जाना है।

ऐसे चेक करें एग्जाम सिटी/ फ्री ट्रेवलिंग पास 

नोटिस के मुताबिक, आरआरबी एनटीपीसी स्टेज-1 फेज- 6 परीक्षा के अलावा एक्साम सिटी और फ्री ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक भी 22 मार्च 2021 को एक्टिव कर दिया गया है। कैंडिडेट्स अपने एग्जाम सिटी का नाम जानने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर /रोल नंबर और जन्म तिथि की मदद इस लिंक के जरिए चेक कर सकेंगें।

इसके अलावा जो कैंडिडेट्स इस परीक्षा में भाग लेने जा रहें हैं। वे अपने एग्जाम सिटी का नाम, डेट, टाइमिंग यात्रा फ्री ट्रेवलिंग पास (जिन्हें लागू है) चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड

नोटिस के मुताबिक़, एनटीपीसी फेज- 6 परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों को NTPC Phase 6 CBT-1 की परीक्षा में भाग लेना है, वे अपने एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी होने के बाद डाउनलोड कर सकेंगे। 

रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड्स

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि वे रीजनल वेबसाइट से अपनी एनटीपीसी फेज 6 परीक्षा तिथि व परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकेंगे। आपने जिस जोन की रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई किया होगा वहीं से आपको परीक्षा तिथि और एग्जाम सेंटर की जानकारी मिलेगी।

इसके लिए कैंडिडेट को सबसे पहले संबंधित वेबसाइट को लॉग इन करना होगा। उसके बाद उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि के माध्यम से लॉगइन करना होगा। आरआरबी एनटीपीसी फेज 6 की परीक्षा में लगभग 6 लाख कैंडिडेट्स शामिल होने वाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts