
करियर डेस्क. देश में रेलवे की परीक्षा के लिए छात्रों ने सबसे ज्यादा इंतजार किया है। अब रेलवे दिसंबर से आरआरबी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC CBT-1) की परीक्षाएं चल रही हैं। आपको बता दें 16 जनवरी से 30 जनवरी तक दूसरे चरण की परीक्षा चल रही है। इस बीच रेलवे भर्ती बोर्ड ने 21 जनवरी को RRB NTPC फेज -3 का शेड्यूल जारी कर दिया है।
आरआरबी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक स्टेज -1 के फेज-3 की एनटीपीसी परीक्षा को 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जायेगा। तीसरे चरण की परीक्षा में करीब 28 लाख कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे।
35 हजार पदों पर भर्ती
एनटीपीसी सीबीटी-1 फेज-1 की परीक्षा में 23 लाख कैंडिडेट्स ने भाग लिया था, वहीं फेज-2 की परीक्षा में 27 लाख कैंडिडेट्स भाग ले रहे हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा पूर्व में दी गयी आधिकारिक सूचना के अनुसार एनटीपीसी के अंतर्गत भर्ती किये जाने वाले 35 हजार से अधिक पदों के लिए कुल 1.25 करोड़ युवाओं ने आवेदन किया था।
फेज -3 के लिए आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 परीक्षा के शेड्यूल संबंधी नोटिस रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साईट पर जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
RRB NTPC Phase-3 सीबीटी परीक्षा- जरूरी तारीखें
इस दिन एक्टिव होगा एडमिट कार्ड
आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT-1) में भाग लेने वाले कैंडिडेट्स की एग्जाम सिटी, डेट और एससी/एसटी कैंडिडेट्स का ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने का लिंक 21 जनवरी को एक्टिव कर दिया जाएगा।
जारी होगा ट्रेवलिंग पास
उसके बाद कैंडिडेट्स इस डाउनलोड कर अपने परीक्षा केंद्र के शहर का नाम जान सकेंगे तथा ट्रेवलिंग पास को डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं आरआरबी एनटीपीसी फेज-3 की परीक्षा के ई कॉल लेटर/एडमिट कार्ड परीक्षा के चार दिन पहले जारी किये जायेंगे। जिसे कैंडिडेट्स एग्जाम सिटी और डेट वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi