Asianet News Hindi | Published : Oct 10, 2022 4:08 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 07:26 PM IST

Sarkari Naukri 2022: यूपी के स्कूलों में वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास करें अप्लाई

सार

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अवसर ही अवसर हैं। केंद्र से लेकर राज्य सरकारों ने अलग-अलग विभागों के लिए भर्तियां निकाली हैं। 10वीं से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरी तरफ आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की लास्ट तारीख है। कल से नीट यूजी 2022 की काउंसलिंग भी शुरू होने जा रही है। कई अन्य विश्वविद्यालयों में भी एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। करियर,एजुकेशन और जॉब से जुड़ी इसी तरह की खबरों के लिए यहां क्लिक करें..

04:12 PM (IST) Oct 10

UP School Cleark Recruitment 2022

यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास बेहतरीन मौका आया है। उत्तर प्रदेश के 4500 से ज्यादा सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों में 1621 क्लर्क पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। शिक्षा निदेशालय की तरफ से प्रदेश के 18 मंडलों से खाली पदों की सूचना सरकार को भेज दी गई है। अलग-अलग जिलों के स्कूलों में भर्ती विज्ञापन निकल रही है।

योग्यता
12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उनकी हिंदी टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। इसके साथ ही UPSSSC PET में 50 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके साथ ही नीचे दिए गए कोई एक सर्टिफिकेट होना चाहिए..
DOEACC या NIELIT से सीसीसी सर्टिफिकेट, 10वीं-12वीं में कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर साइंस में डिग्री, डिप्लोमा,पीजीडीसीए, बीसीए, एमसीए, स्नातक, कंप्यूटर साइंस में बीटेक या बीए, बीएससी, एमएससी, एमबीए में कंप्यूटर कोर्स
 

03:58 PM (IST) Oct 10

HP High Court Recruitment 2022

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सरकारी नौकरी का शानदार मौका आया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hphcrecruitment.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्तूबर, 2022 है। कुल 444 पदों पर निकली इस भर्ती के जरिए प्रोटोकॉल अधिकारी, क्लर्क, जूनियर कार्यालय सहायक, प्रोसेस सर्वर, प्यून, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, माली, स्टेनो और ड्राइवर के पद भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 340 रुपए और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 190 रुपए है।

03:46 PM (IST) Oct 10

UPSC CAPF 2021 interview schedule

यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीएपीएफ परीक्षा 2021 के इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना शेड्यूल चेक कर सकते हैं। यूपीएससी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक 31 अक्टूबर, 2022 से 22 नवंबर, 2022 तक आयोग के नई दिल्ली शाहजहां रोड स्थित धौलपुर हाउस पर यह इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। कुल 454 उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। उम्मीदवार को अपना मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा। इसके साथ ही दो फोटोग्राफ, सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजिनल कॉपी, उनकी एक फोटो कॉपी, बर्थ सर्टिफिकेट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, जाति प्रमाण पत्र लेकर इंटरव्यू में उपस्थित होना है।
 

03:21 PM (IST) Oct 10

PTET Counselling 2022

राजस्थान पीटीईटी बीएड की काउंसलिंग चल रही है। दो साल के इस कोर्स के दूसरे राउंड की काउंसलिंग 12 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) की तरफ से आयोजित हो रही इस काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक और योग् उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 15 अक्टूबर, 2022 तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क 5000 रुपए है। दूसरे राउंड में चॉइस फीलिंग 12 से 15 अक्टूबर, 2022 तक चलेगी।

01:17 PM (IST) Oct 10

Tamil Nadu NEET PG Counselling 2022

तमिलनाडु नीट पीजी काउंसलिंग 2022 (Tamil Nadu NEET PG Counselling 2022) के पहले राउंड के सरकारी कॉलेजों की लिस्ट जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाकर अपना अलॉटमेंट देख सकते हैं। तमिलनाडु के स्थानीय एमबीबीएस ग्रेजुएट, जिनके पास मेडिकल काउंसिल से स्थायी या प्रोविजनल सर्टिफिकेट है और उन्होंने इस काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन करवाया है, वे इस लिस्ट को देख सकते हैं। 

इस तरह देख सकेंगे तमिलनाडु पीजी 2022 अलॉटमेंट लिस्ट

  • सबसे पहले तमिलनाडु मेडिकल काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट tnmedicalselection.net पर जाएं.
  • होमपेज और पीजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें.
  • अब ‘पीजी कोर्स’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • सरकारी कोटा पीजी डिग्री के राउंड -1 ऑनलाइन काउंसलिंग अलॉटमेंट डाउनलोड पर क्लिक करें.
  • अब अपनी डिटेल्स सबमिट करें.
  • तमिलनाडु पीजी 2022 अलॉटमेंट लिस्ट पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • इस लिस्ट को डाउनलोड कर लें और इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

11:53 AM (IST) Oct 10

SSB Constable Recruitment 2022

एसएसबी में 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए कॉन्स्टेबल बनने का मौका है। सशस्त्र सीमा बल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 399 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 30 दिनों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार के पास खेल योग्यता के साथ 10वीं का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 23 साल होनी चाहिए। आवेदन शुल्क 100 रुपए है।

09:39 AM (IST) Oct 10

ITI पास के लिए सरकारी नौकरी

ITI पास उम्मीदवारों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड यानी ईसीआईएल ने अपरेंटिसशिप भर्ती निकाली है। अब तक इन पदों पर आवेदन न कर पाने वाले उम्मीदवार जल्दी से अपना फॉर्म भर लें। आवेदन की आज आखिरी तारीख है। कुल 284 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।

09:38 AM (IST) Oct 10

MPPEB में वैकेंसी

मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने कई पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। एमपीपीईबी ने पैरामेडिकल और नर्सिंग ग्रुप-5 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी समेत कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 1248 पदों पर भर्ती की जानी  है। 14 अक्टूबर, 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर, 2022 है। उम्मीदवारों की उम्र कम से  कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी।