Asianet News Hindi | Published : Oct 23, 2022 4:20 AM IST / Updated: Oct 23 2022, 06:56 PM IST

Sarkari Naukri 2022: शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों में बंपर वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

सार

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयार कर रहे युवाओं के पास दिवाली (Diwali 2022) के मौके पर गोल्डन चांस आया है। यूपी से बिहार, राजस्थान से मध्यप्रदेश तक नौकरी ही नौकरी निकली है। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में भी कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आर्मी में भी जॉब वैकेंसी निकली है। 10वीं से ग्रेजुएट तक उम्मीदवार के लिए मौके ही मौके हैं। दूसरी तरफ दिल्ली यूनिवर्सिटी, बीएचयू और जेएनयू समेत केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एडमिशन की प्रॉसेस चल रही है। सभी यूनिवर्सिटीज अब कट-ऑफ लिस्ट जारी कर रहे हैं। एडमिशन की प्रक्रिया भी तेजी से पूरी की जा रही है। नीट काउंसलिंग भी जारी है। करियर,एजुकेशन और जॉब से जुड़ी हर न्यूज और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी यहां पाएं..
 

05:33 PM (IST) Oct 23

RPSC Recruitment 2022

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 1 नवंबर, 2022 से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाओगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 200 पद भरे जाएंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर, 2022 है।

योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी प्रौद्योगिकी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिकी या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा में डिग्री
विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या माइक्रोबायोलॉजी या रसायन विज्ञान में पीजी की डिग्री

उम्र सीमा
18 साल से 40 साल तक
 

04:31 PM (IST) Oct 23

UPSC Recruitment 2022

संघ लोक सेवा आयोग में इंवेस्टिगेटर ग्रेड I समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कुल 15 पदों को भरने के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 10 नवंबर, 2022 है। 

वैकेंसी डिटेल्स
एक्सटेंशन ऑफिसर- 1
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर- 2 
इंवेस्टिगेटर ग्रेड- I- 12 
 

03:34 PM (IST) Oct 23

यूपी बिजली विभाग में नौकरी

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कई पदों पर आवेदन मंगाए हैं। असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। upenergy.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल 186 पद भरे जाएंगे। कॉमर्स में बैचलर डिग्री रखने वाले कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं। जनवरी, 2023 में परीक्षा होगी। 8 नवंबर, 2022 से आवेदन की शुरुआत होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 28 नवंबर, 2022 होगी।

वैकेंसी डिटेल्स
असिस्टेंट अकाउंटेंट- 186 पद
जनरल- 79 पद
ओबीसी- 47 पद
एससी- 37 पद
EWS- 18 पद
एसटी- 5 पद

आयु सीमा
कम से कम 21 साल, अधिकतम 40 साल 

03:04 PM (IST) Oct 23

हाईकोर्ट में बंपर नौकरियां

आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट ने सेक्शन ऑफिसर और कोर्ट ऑफिसर समेत कई पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। कुल 3,000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार hc.ap.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 29 अक्टूबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी। 15 नवंबर, 2022 आवेदन की आखिरी तारीख है।

वैकेंसी डिटेल्स
ऑफिस सबॉर्डिनेट- 1520 पद
जूनियर असिस्टेंट- 681 पद
प्रॉसेस सर्वर- 439 पद
कॉपिस्ट- 209 पद
टाइपिस्ट- 170 पद
फील्ड असिस्टेंट- 158 पद
ऑफिस सबॉर्डिनेट- 135 पज
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 114 पद
एग्जामिनर-112 पद
ड्राइवर लाइट व्हीकल- 20 पद
कॉपिस्ट- 20 पद
टाइपिस्ट- 16
असिस्टेंट- 14 पद
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर- 13 पद
एग्जामिनर- 13 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर- 11 पद
ड्राइवर- 8 पद
सेक्शन ऑफिसर- 9 पद
रिकॉर्ड असिस्टेंट- 9 पद
ओवरसीयर- 1 पद
असिस्टेंट ओवरसीयर- 1 पद
 

11:03 AM (IST) Oct 23

नेवल शिप एवं एयरक्रॉफ्ट रिपेयर यार्ड में जॉब

नेवल शिप रिपेयर यार्ड, नेवल बेस कारवार, कर्नाटक और नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड गोवा में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग का शानदार मौका आया है। आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन की प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी। कुल 180 पदों पर भर्ती की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
नेवल शिप रिपेयर यार्ड कारवार- 150 पद
नेवल एयरक्रॉफ्ट यार्ड- 30 पद

शैक्षिक योग्यता
10वीं में 50 फीसदी अंक
संबंधित ट्रेड में आईटीआई 60 प्रतिशत के साथ

आयु सीमा
14 साल से 21 साल तक
 

09:52 AM (IST) Oct 23

Sarkari Naukri in UP

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) यानी लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (LMRC) में सरकारी नौकरी का मौका आया है। असिस्टेंट मैनेजर, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 1 नवंबर, 2022 से होने जा रही है।  30 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एग्जाम ऑनलाइन होगी और 2 और 3 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स
जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल- 49 पद
जूनियर इंजीनियर सिविल- 43 पद
जूनियर इंजीनियर एस एंड टी- 17 पद
असिस्टेंट मैनेजर सिविल- 16 पद
असिस्टेंट मैनेजर इलेक्ट्रिकल- 8 पद
असिस्टेंट मैनेजर एस एंड टी- 5 पद
अकाउंट असिस्टेंट- 2 पद
असिस्टेंट मैनेजर अकाउंट-1 पद
ऑफिस असिस्टेंट- 1 पद
 

09:52 AM (IST) Oct 23

BHU बीएससी ऑनर्स, मैथ्य, बायो की मेरिट लिस्ट जारी

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने बीएससी (ऑनर्स), बायोलॉजी और मैथ्य की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। 26 अक्टूबर, 2022 तक फीस भर सकते हैं। स्टूडेंट पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं।

बीएचयू कट-ऑफ
एफएमसी जनरल-  391.42187 अंक
एमएमवी में-  388.10558 अंक
एफएमसी में बीएससी (ऑनर्स) बायोलॉजी- 459.25716 अंक
एमएमवी में- 453.66769 अंक
 

09:51 AM (IST) Oct 23

BHU में बीकॉम और एलएलबी की कट-ऑफ जारी

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बीएससी, बीकॉम और एलएलबी की पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एसके उपाध्याय ने इसकी जानकारी दी है। स्टूडेंट पोर्टल http://bhu.ucanapply.com/universitysystem/student/ पर जाकर इसे चेक किया जा सकता है। ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए बीकॉम, बीएससी एग्री, बीएएलएलबी की कट ऑफ लिस्ट जारी की गई है। छात्र एडमिशन की प्रॉसेस में शामिल होकर अपनी फीस सबमिट कर सकते हैं।