Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2022 4:49 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 07:21 PM IST

Sarkari Naukri 2022: सेना, बैंक, लोक सेवा आयोग और हेल्थ विभाग में बंपर वैकेंसी, जल्दी करें

सार

करियर डेस्क : सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2022) की तैयार करने वाले युवाओं के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार के सरकारी विभागों में बंपर नौकरियां निकली हैं। मंत्रालयों के साथ-साथ विभागों में कई पोस्ट के लिए वैकेंसी निकली है। यूपी पीसीसीएस का रिजल्ट जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक की प्रवेश परीक्षा में न शामिल होने वालों के पास भी पॉलिटेक्निक कॉलेजों एडमिशन का मौका है। 30 प्रतिशत बची सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इधर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। करियर,एजुकेशन और जॉब से जुड़ी हर न्यूज और अपडेट्स यहां पाएं..

05:01 PM (IST) Oct 20

UPSSSC Lekhpal Result 2022 Date

उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा के रिज़ल्ट को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है। UPSSSC की ओर से आयोजित इस परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। बता दें कि लेखपाल के 8085 पदों पर 31 जुलाई, 2022 को परीक्षा आयोजित की गई थी। तभी से छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। इस एग्जाम की आंसर-की 7 सितंबर को ही जारी हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 23 अक्टूबर, 2022 को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

03:31 PM (IST) Oct 20

बैंक में जॉब, ग्रेजुएट करें अप्लाई

नैनीताल बैंक लिमिटेड में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 अक्टूबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट nainitalbank.co.in पर जाकर अप्लाई कर दें। कुल 40 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 13 नवंबर, 2022 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट उम्मीदवा आवेदन कर सकते हैं। उनके पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए।

उम्र सीमा
30 सितंबर 2022 को 21 साल से 33 साल तक

आवेदन फीस
1000 रुपए आवेदन फीस के रूप में देने होंगे।

सैलरी
30 हजार रुपए प्रतिमाह

02:37 PM (IST) Oct 20

22 अक्टूबर को रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 22 अक्टूबर को, रोजगार मेले का शुभारंभ करेंगे। पीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 लाख लोगों के लिए इसकी शुरुआत करेंगे। इस रोजगार मेले के जरिए 75,000 नवनियुक्त को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। इन सभी को पीएम संबोधित भी करेंगे। 

01:35 PM (IST) Oct 20

हेल्थ विभाग में बंपर वैकेंसी

राजस्थान चिकित्सा सेवा के तहत मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RUHS की आधिकारिक वेबसाइट ruhsraj.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख  6 नवंबर, 2022 है। इस भर्ती (RUHS Recruitment 2022) के तहत 840 पद भरे जाएंगे। 22 साल से 45 साल के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। फाइनल तौर पर सेलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 56,700 रुपए सैलरी मिलेगी।

12:24 PM (IST) Oct 20

MAH CET MBA 2022 Final Merit List

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने एमएएच सीईटी एमबीए/ एमएमएस की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mba2022.mahacet.org.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। सीईटी सेल महाराष्ट्र ने कंप्यूटर बेस्ड मोड में 23 से 25 अगस्त तक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया था। इसमें करीब 1.20 लाख उम्मीदवार सामिल हुए थे।

इस तरह चेक करें MAH CET MBA 2022 Final Merit List

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mba2022.mahacet.org.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिए गए फाइनल मेरिट डिस्प्ले लिंक पर क्लिक करें.
  • अपनी एप्लीकेशन आईडी और जन्मतिथि भरें.
  • अपनी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • फाइनल मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर आ गई है, डाउनलोड कर लें.
     

10:47 AM (IST) Oct 20

लोक सेवा आयोग में नौकरी

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) में नौकरी पाने का शानदार मौका है। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी, नारकोटिक्स डिवीजन में सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, साइंटिफिक असिस्टेंट और लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्तियां (WBPSC Recruitment 2022) निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 10 पद भरे जाएंगे। जिसमें 2 सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर, 4 साइंटिफिक असिस्टेंट और 4 लेबोरेटरी असिस्टेंट के पद हैं।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 19 अक्टूबर, 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 11 नवंबर, 2022

आवेदन शुल्क
सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर-- 210 रुपए
साइंटिफिक असिस्टेंट और लेबोरेटरी असिस्टेंट- 160 रुपए

10:19 AM (IST) Oct 20

ITBP Head Constable Recruitment 2022

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने हेड कॉन्स्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 19 अक्टबर, 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। 
कुल 40 पदों की वैकेंसी में 6 महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है।

योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास
पारा वेटरनरी कोर्स या एक साल का वेटरनरी थेरेपेटिक में डिप्लोमा

आयु सीमा
18 से 25 साल

आवेदन शुल्क
यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस- 100 रुपए
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक- आवेदन शुल्क में छूट